कुरुद क्षेत्र चोरो से त्रस्त हुई जनता , हो रही कड़ी कार्रवाई की मांग
कुरुद पुलिस की पेट्रोलिंग व पुलिसिंग पर जनता उठा रही सवाल
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । चोरों के मन में पुलिस का खौफ नहीं उल्टे नगर एवं क्षेत्र के लोगों में चोरों का डर बना हुआ है। कुरूद नगर सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में हो रही चोरी की घटनाओं से कुरुद क्षेत्र की जनता चोरों से भयभीत है। जनता पेट्रोलिंग व पुलिसिंग पर सवाल उठा रही है। चर्चा है कि कुरूद पुलिस थाने में बड़ी चोरी को भी गंभीरता से नही लेने के आरोप लगते रहे है। जिससे जनता में नाराजगी प्रतीत हो रही है।
नगर में चोरी की घटनाएं
चंद दिनों पहले जी ए डी कॉलोनी में एक सरकारी अफसर के घर हुई चोरी की घटना के पूर्व में शिक्षक कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका के घर से हुई चोरी की घटनाओं सहित कई छोटी मोटी चोरियों की तफशीश और चोरों की पतासाजी चल ही रही है। इसी बीच कुरूद पुलिस थाने से 6 किमी दूर स्थित ग्राम बगदेही में एक ही रात में हुई दो घरों की चोरी की गुत्थी भी अभी तक अनसुलझी है।
आधी रात को कर रहे नालियों की जालियां चोरी
कुरूद नगर के शिक्षक कॉलोनी आदि रिहायशी इलाकों से चोर नाली में लगी मोटी मोटी लोहे की जाली भी उखाड़ कर चोरी कर रहे हैं जिसका सीसी कैमरा का फुटेज सोशल मीडिया में वायरल भी हो चुका है। लेकिन ये चिंदीचोर भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
ग्राम बिरेतरा की चोरी का आधा सामान भी नही मिला
गत दिनों ग्राम बिरेतरा में हुई चोरी की जांच में कुरूद पुलिस चोरों को तो जरूर पकड़ ली लेकिन एफआईआर में दर्ज चोरी के सामान और चोरों से बरामद किए गए सामान में काफी अंतर है। इस मामले में पीडि़त पक्ष का कहना है 70 से 80 प्रतिशत सामान मिल जाता तो हमे संतुष्टि रहती लेकिन चोरी के सामान में से हमे आधा सामान भी नहीं मिला इसलिए हम बहुत व्यथित हैं।
मोबाइल चोर भी सक्रिय हैं कुरूद नगर में
कुरूद नगर में मोबाइल चोरी की घटनाएं भी आए दिन होती रहती है जिसमे सबसे ज्यादा मोबाइल फोन की चोरी मंगलवार बाजार को होती हैं। और बड़ी बड़ी दुकानों से भी नजर बचाकर मोबाइल उड़ाने वाले कुरूद नगर में घूमते रहते हैं जिसमे एक एक दुकान में लगी भीड़ का फायदा उठाकर एक मोबाइल चोर का वीडियो सोशल मीडिया में आज वायरल भी हो रहा है। जिसमे वह लाल रंग की इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में सवार होकर दुकान में ग्राहक बन आता है, और बड़े ही शातिर तरीके से मोबाइल चुराकर नौ दो ग्यारह हो जाता है।
नए युवा एसपी से है कुरूद के नागरिकों को उम्मीद
नगर और क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से परेशान कुरूद नगर के सम्भ्रांत नागरिकों सहित आसपास के ग्रामीण नागरिकों के मन में धमतरी एसपी आंजनेय वाष्र्णेय से उम्मीद है कि चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस लगाम लगवाएंगें। साथ ही चोरो को सालाखों के पीछे भेजा जाएगा।