Uncategorized

राज्य सरकार के आने वाले बजट में धमतरी के विकास का भी रखा जाये ध्यान – राजा रोहरा

धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजा रोहरा ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और आगामी वित वर्ष के लिए सरकार द्वारा बजट की तैयारी चल रही है तो इसमें धमतरी के विकास के लिए भी कोई योजना बना फंड का प्रावधान करना चाहिए ।धमतरी के विकास के लिए सरकार को यहां के भौगोलिक संरचना के आधार पर उचित उद्योग, कारखाने के साथ साथ धमतरी को पर्यटन के व्यापार में भी सरकार को प्रोत्साहन देना चाहिए धमतरी जिले में पर्यटन की असीम संभावना है यदि इस पर ध्यान केंद्रित कर इनको विकसित कर दिया जाय तो सरकार इनमे राजस्व को बड़ा कर एक अच्छी खासी आय भी अर्जित कर सकती है ।धमतरी में जंहा भी पर्यटन की संभावना है इसको कैसे विकसित किया जाय ।इस पर जरूर कार्य योजना बना कर अमल में लाना चाहिए । सरकार को छत्तीसगढ़ में गुजरात माडल अपनाना चाहिए । क्योंकि गुजरात में ऐसे कई स्थान है जंहा गुजरात की सरकार ने वंहा से अपनी आधुनिक सोच से न केवल विकास किया बल्कि लोगो को अनगिनत रोजगार भी दिया । चाहे वो साबरमती नदी को विकसित कर रिवर फ्रंट, वॉकिंग सबवे, साइक्लिंग सभी, रिवर बोट, रोपवे ब्रिज, फ्लोवर वैली, आदि का विकास कर पर्यावरण को भी बचाया और इनको नई सोच के तहत यहां नव निर्माण कर पूरे देश की जनता को यहां आकर पर्यटन के रूप में विकसित कर इनसे अच्छे खासे राजस्व का भी अर्जन किया ।
रिवर फ्रंट , सरदार सरोवर बांध, स्टेचू ऑफ यूनिटी, के साथ साथ पूरी साबरमती नदी को दोनो किनारे में अटल ब्रिज, पथवे , इनमे सायकल, स्केटिंग, वाकिंग के लिए अलग अलग बनया गया है ।तो सोचिए हमारे धमतरी में तो आस पास दो दो बांध है रुद्री और गंगरेल अगर सरकार इनके विकास के साथ साथ धमतरी जिले में ऐसे और भी कई क्षेत्र है जिनके लिए कार्य योजना बना धमतरी को विकास के पथ पर ले जा सकते है ।नरहरा धाम, ओना कोना, सिहावा का महानदी उदगम, और भी ऐसे कई स्थान है को धमतरी की दिशा बदल कर विकास के नए द्वार खोल सकती हैं जिससे व्यापार भीं बढ़ेगा और रोजगार भी , और सरकार का राजस्व भी ।धमतरी में जो पॉलिटेक्निक कॉलेज है उसे सरकार को अपग्रेड कर इंजिनियरिंग कॉलेज कर देने से धमतरी में शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ावा देना चाहिए इसी प्रकार जिला अस्पताल को भी मापदंडों के आधार पर विकसित कर नर्स ट्रेनिग, और बाद में इसे मेडिकल कॉलेज की शिक्षा के लिए भी मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है जो की धमतरी जिले की बहुत पुरानी मांग है ।धमतरी जो विकास के मामले में पीछे रह गया है ।अब इसे विकसित करने जनता के बीच से हमेशा मांग उठती भी रही है ।अब देखना है नई सरकार के आने के बाद धमतरी के लिए सरकार क्या कदम उठाती है क्योंकि हमने हमेशा अपने शहर को हर सरकार द्वारा नजर अंदाज करते देखा है ।
आशा है इस बार सरकार हम धमतरी की जनता की भावनाओ को समझते हुए नए सिरे से विकास के लिए अपने बजट में कुछ स्थान दे.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!