महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार चौथा दिन
ओडिशा से आये अंपायर ने पूरे मैच में अपनी मजाकिया अंदाज में जिता दर्शकों का दिल
धमतरी- ब्वायस स्कूल ग्राउंड में आयोजित महाराणा प्रताप सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है lजहा चौथे दिन भी रोमांच जारी रहा इस क्रिकेट विशेषता और खूबशुरती यह रही की उड़ीसा राज्य से एम्पायरिंग करने आये *पयेश कश्यप* द्वारा बड़े ही मनमोहन अंदाज में प्रत्येक बॉल का डिसीजन देते हैं जिससे देख दर्शक भी उनके फैन हो गए..l लोगो का खेल के प्रति उत्साह उमंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऐसी एम्पायरिंग को देखने देर रात तक भी युवाओं ,पुरुषों के साथ साथ युवती एवम महिलाएं भी बड़े उत्साह से समय से अपना कार्य पूर्ण कर क्रिकेट देखने आते हैं….
चौथे दिन मैच का आनंद लेने आये ,गिन्नी खालसा,गौरव जैन,राकेश जैन,कुंदन डालेंद्र,जसराज सोनी,पिंटू डागा एवं बिरचंद डागा उपस्थित हुए।
चौथे दिन 4 बड़े मैच हुए जिसमे सबसे पहला मैच शिवाजी इलेवन वर्सेस वन प्लस एलेवन के मध्य हुआ जिसमें वन प्लस इलेवन की टीम ने 15 रन से मैच अपने नाम किया।दूसरा मैच इंडियन फाइटर वर्सेस सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमे सुपर किंग्स की टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।तीसरा मैच आरडी किंग्स वर्सेस राजपुताना रॉयल्स के मध्य हुआ जिसमें आरडी किंग्स की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया ।चौथा व अंतिम मैच एसपी फाइटर सम्बलपुर वर्सेस ग्लोशाइन फिटनेस के मध्य हुआ जिसमें एसपी फाइटर ने बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की।
मैच के विशेष सहयोगी श्रीराम हिन्दू संगठन के सचिव प्रतिक सोनी ने कहा कि माँ विन्ध्वासिनी के गोद मे बसे धमतरी हमारी कर्मभूमि हैं जिसके हृदय स्थल में यह प्रतियोगिया आयोजित है और मैदान में युवाओं का खेल के प्रति यह प्रेम उन्हें धमतरी जिलो में विशेष स्थान प्रदान करता है ,इसलिए हमने इस आयोजन में मनोरंजन की कोई कमी नही कि एम्पायरिंग से लेकर स्कोरिंग तक हमने सभी सुविधाओं को डिजिटिलाइज किया।
मैच में विशेष रूप से महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 के प्रायोजक श्री दीपक ठाकुर, एवं गौरव जैन सुशील मेडिकल ,राकेश जैन कमल रेडिमेट,संजय सिन्हा, कुन्दन ढालेंद्र सी आर सी,समिति के अध्यक्ष रघुवीर बघेल,उपाध्यक्ष नकुल शर्मा,श्रीराम हिन्दू संगठन के संयोजक प्रवीण साहू,प्रतीक सोनी, शुभम साहू,पुष्पेंद्र हिरवानी, आशुतोष खरे,टकेश्वर साहू,करन खंडागले,शुभाष चंद्राकर,विक्की ध्रुवंशी, दादू देवांगन,जयेश सार्वा,मनोहर बंजारे,महावीर प्रजापति,अर्पित सिंह,धीरज सोनकर,भौमिक नाग,बिट्टू सिन्हा,कृष्णा बेहरा सहित समिति के सदस्य व हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।