Uncategorized
सुशासन दिवस पर मिला दो साल के धान का बोनस,संबलपुर के 836 किसानों के खाते में आये 1 करोड 91 लाख
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा

धमतरी छतीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जयंती पर 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर संबरपुर के किसानों को दो वर्षों का बोनस दिया गया और इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का तीसरा वादा भी पूरा किया गया.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतन हिन्दूजा ,कार्यक्रम प्रभारी आरएन गौतम आनद, स्वरूप मेश्राम, विजय जैन आईटी सेल तरेंद्र चन्द्राकर हरिओम साहू हंस राज साहू शिशुपाल नेताम घनीराम साहू संबलपुर के सरपंच राजेश चन्द्राकर सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद थे.