शहर के रत्नाबांधा में आज शाम होगा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ
मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद रुपकुमारी चौधरी, अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू रहेंगी उपस्थित
धमतरी। शहर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ आज शाम 6 बजे होगा। बता दे कि संचालक श्रीमती पूजा – डा. दिनेश नाग द्वारा चित्रा फार्मेसी दुर्ग रोड रत्नाबांधा में औषधि केन्द्र खोला जा रहा है आज शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में महासमुंद सांसद रुपकुमारी चौधरी, अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी भाजपा आमदी कविन्द्र जैन, भाजपा आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, जनपद सदस्य मुजगहन धनेश्वरी साहू, महासंरक्षक छग धीवर समाज परेश्वर फूटान, अध्यक्ष धीवर समाज धमतरी नम्रता प्रसाद जगबेड़हा, पूर्व अध्यक्ष धीवर समाज आमदी परगना मोतिलाल हिरवानी, औषधि विकेता संघ धमतरी राजेश साहू, सरपंच रत्नाबांधा ग्राम पंचायत शंकर लाल नेताम, संचालक प्रज्ञा मंडल गायत्री परिवार मुजगहन राधेश्याम साहू, विशेष अतिथि में प्रबंधक छग प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र अनिश वोडितेलवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. उत्तम कौशिक उपस्थित रहेंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया जा रहा है। जहां सस्ती एवं उत्तम दवाएं सभी के लिए उपलब्ध होंगी।