यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा के सड़क सुरक्षा कार्यो की सराहना करते हुए भेंट किया गया स्मृति चिन्ह
ग्रीन आर्मी, ऑल इंडिया लीनेस क्लब संकल्प, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा सुगम यातायात के उद्देश्य से की गई यातायात डीएसपी से मुलाकात
धमतरी। ग्रीन आर्मी ,ऑल इंडिया लीनेस क्लब संकल्प ,अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा सुगम यातायात के प्रयास में सहयोग की भावना से यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा से मुलाकात की एवं सड़क सुरक्षा पर परिचर्चा कर प्रशासन के साथ सक्रिय समन्वय के साथ सहयोग करने की बात कही। यातायात सुरक्षा जागरूकता माह में औचित्यपूर्ण व्यापक जन जागरूकता के साथ यातायात के कुशल प्रबंधन के लिए ग्रीन आर्मी संस्थापक अमिताभ दुबे, पूर्व अध्यक्ष मोहन वरलियानी, कॉर्डिनेटर हरदीप कौर पूर्वा, लीनेस डॉ रचना पदमवार मनोरोग चिकित्सक, लीनेस ऊषा गुप्ता ,लीनेस तरला दमाहे , डॉ चंद्रशेखर चौबे ,हेमराज सोनी आस्था मंच, गजानंद साहू गायत्री परिवार ,पिंकू साहू,पीतांबर नंदेश्वर ,रामचंद देवांगन एक्स आर्मी आदि सभी संस्थाओं ने मिलकर यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा के कार्य की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट की, डॉ चंद्रशेखर चौबे ने आप बीती सुनते हुए सभी को हेलमेट लगाने की अपील की, हेमराज सोनी ने यातायात के नियमो का पालन करने और करवाने का संकल्प करवाया, ग्रीन आर्मी ने टीम में शार्ट वीडियो के माध्यम से जागरूकता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की, अध्यक्ष लीनेस जानकी गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए यातायात पुलिस प्रशासन खुद को समर्पित रखते है सर्दी ,गर्मी या बरसात हो हर मौसम में यातायात पुलिस के जवान अपना काम करते नजर आते है जिनका सम्मान हम सभी को करना चाहिए और यातायात के नियमो का उलंघन नही करना चाहिए , एमएस चंद्रा ने कहा कि आगे भी सुगम यातायात के लिए विभिन्न संगठनों , समजसेवी संस्थाओं और समूहों के साथ व्यापक रूप से समन्वय स्थापित करके सड़क सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास जारी रखेगी,
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने धमतरी यातायात पुलिस प्रशासन को शुभकामनाएं प्रेषित की। ग्रीन आर्मी की टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिएआस्था मंच के माध्यम से विगत 15 साल से महानदी स्वच्छता अभियान से जुड़े हेमराज सोनी, डॉ चंद्रशेखर चौबे, पिंकू साहू ,पीतांबर नंदेश्वर,रामचंद्र देवांगन का सम्मान कर गंगरेल में नो प्लास्टिक जोन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया ,कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक जानकी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।