Uncategorized

नगर पंचायत कुरुद की सामान्य सभा में विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 22 लाख की स्वीकृति

मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद नगर पंचायत की सामान्य सभा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 2 करोड़ 22 लाख रुपये स्वीकृति प्रदान की गई। नामांतरण एवं जाति सत्यापन के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता ने विषय वार सूची सदन में रखी। जिस पर वार्ड क्रमांक 6 नाली निर्माण कार्य पवन चंद्राकर से छोटे नहर तक 57.77 लाख स्ट्रीट पोल एवं एलइडी लाइट, कृष्णा राइस मिल से प्रतीक राइस मिल चरमूडिया रोड तक लागत राशि 29.21 लाख, जीएडी कॉलोनी से फिल्टर प्लांट और केसी पीएस स्कूल से केनाल रोड वार्ड क्र. 15 लागत राशि 47.21, एनएच रोड अटल बिहारी बाजपाई रोड से वीर नारायण सिंह चौक वार्ड क्रमांक 01/15 एक की लागत राशि 47.31 लाख, वार्ड क्र. 10 वृंदावन तालाब किनारे 10 नग शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण कार्य लागत राशि 40.50 लाख प्रशास की स्थिति के संबंध में सहमति प्रदान की गई। वित्तीय वर्ष प्लेसमेंट एजेंसी से उच्च कुशल की अर्ध कुशल अकुशल श्रमिकों की प्लेसमेंट एजेंसी सीजी सप्लायर कुरूद को न्यूनतम दर पर श्रुति प्रदान की गई। नगर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए आधेसंरचना मद से पार्षदों को विकास कार्य के लिए स्टीमेंट देने की बात कही ताकि शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा सके। वार्ड क्रमांक 8 पुराना जनपद के पास निर्मित कंपलेक्स क्रमांक 1, 2, 3 पूर्व में उच्चतम बोली लगाकर खरीदा गया था। उक्त बोलीदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया। उक्त तीनों कंपलेक्स को सील बंद लिफाफा से उच्चतम दर से राहुल चंद्राकर 20.05 लाख, विकास अग्रवाल 20.30 लाख, रामेश्वर साहू 20.50 लाख रुपए में स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आठ सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय को 5 वर्षों के लिए रखरखाव एवं संचालन, संधारण के लिए एनजीओ को देने स्वीकृति प्रदान की गई। सामान्य सभा की बैठक में भूमि एवं दुकान मलमा नामांतरण एवं जाति सत्यापन पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। प्रतिपक्ष नेता भानु चंद्राकर ने वैध अवैध कॉलोनी की जानकारी मांगी। बैठक में राजस्व निरीक्षक गोपाल सिन्हा के निधन पर श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, पार्षद मनीष साहू, सुचिता अग्रवाल, राखी चंद्राकर देवव्रत साहू, रोशन जांगड़े , तुमेश्वरी ध्रुव, राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू डुमेश साहू, चुम्मन दीवान, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिंह विधायक प्रतिनिधि कृष्णकान्त साहू आदि मौजूद रहे।
भवन को महिला समूह को देने भानू ने की मांग
डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व मांगलिक भवन को स्कूल संस्था को किराए देने पर विचार पर लाया गया । जिस पर नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने असहमति जताया और महिला समूह को किराए पर देने की बात की गई। वर्तमान 10 वृंदावन तालाब किनारे स्थित भूमि पर वार्ड पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव द्वारा बेरोजगारों हेतु आरक्षित दुकान निर्माण करने की विषय पर विचार लाया गया। जिस पर भानु चंद्राकर एवं वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर ने सामाजिक सांस्कृतिक कार्य के लिए यह जगह संरक्षित रखने की बात कही।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!