धमतरी में धर्म की ध्वजा अनवरत बुलंद हो रही है – पं. राजेश शर्मा
श्री गणेश पूजन, 56 भोग, महालक्ष्मी पूजन में हुए शामिल, तपस्वियों का किया सम्मान
धमतरी। समाजसेवी और भाजपा नेता पं. राजेश शर्मा लगातार शहर के धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे है। मैत्री विहार कॉलोनी में भगवान गणेश की महाआरती, आमापारा में आयोजित 56 भोग, महालक्ष्मी ग्रीन कॉलोनी में पीवी पराडकर परिवार में जाकर स्थापित माँ महालक्ष्मी का आशीष मांगा। इसी तरह मराठापारा में रणसिंह परिवार द्वारा महालक्ष्मी पूजन में शामिल हुए। शहर के जैन स्थानक भवन में मिन्नी परिवार में तपस्या करने वाले तपस्वियों का सम्मान किया। पं. राजेश शर्मा ने कहा कि धर्म, सत्कर्म और भक्ति ही सनातन की आत्मा है। धमतरी में धर्म की ध्वजा अनवरत बुलंद हो रही है। प्रथम पूज्य गणनायक भगवान गणेश की भक्ति से पूरा धमतरी नगर ओतप्रोत है। मंदिरों से लेकर पंडालों तक सुबह से शाम तक भजन और आरती से धमतरी का कण-कण प्रतिध्वनित है। इसे सोनें पर सुहागा कहा जाएगा कि गणेश पक्ष के बीच कई परिवारों ने अपने घर में माँ महालक्ष्मी जी की स्थापना की है। पं. राजेश उन परिवारों में गए और माता का आशीर्वाद मांगा। स्थानक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पं. राजेश ने तपस्वियों का सम्मान किया और कहा कि भक्ति मार्ग का चरम अध्याय तपस्या को माना जाता है। पं. राजेश के साथ मैरी विहार की महाआरती में ओम प्रकाश शर्मा विजय अग्रवाल महावीर गोयल मुरली अग्रवाल आकाश रावल तुषार भट्टाचार्य सन्नी मुलवानी हर्ष अग्रवाल, छोटू तिवारी, जगमोहन अग्रवाल, अखिल जग्गी, बाल काला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा, के आयोजन में आमापारा का राजाबिशेश्वर पटेल, श्यामू यादव, प्रकाश चंद शर्मा, देवेंद्र यादव, विजय पटेल, सुंदरू नाग, ईश्वर कस्तूरिया, दिलीप पटेल, प्रहलाद पटेल, लखन पटेल, प्रमोद पटेल, राजू चौबे, हेमंत नाग, सूरज शर्मा, गोलू यादव, रवि शर्मा, शरद पटेल, कालू नाग, देवेंद्र मैनपाल, पंकज नाग, अमर जवानी, मुक्कू, आमा तालाब रोड महा आरती में शशि पवार, प्रकाश शर्मा, विकास शर्मा, विक्रांत शर्मा, पीयूष पांडेय, डिगेश शर्मा, शुभांक मिश्रा, महेन्द्र खंडेलवाल, नारायण दुबे, आदर्श शर्मा शामिल हुए।