विधानसभा निर्वाचन में 15 मतदान केन्द्र बनेंगे आदर्श मतदान केन्द्र
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र और 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र
धमतरी । जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर लगभग पूरी हो गई है। जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में 5 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 3, कुरूद और धमतरी में 1-1 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 372 सामान्य मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 377 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग किया जायेगा। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56 सिहावा में 129, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में 119 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में 129 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र), दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित और युवा प्रबंधित प्रत्येक विधानसभा में 1-1 मतदान केन्द्र और प्रत्येक विधानसभा में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।
विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने बताया कि सिहावा, कुरूद और धमतरी विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं होंगी। जिन मतदान केन्द्रों में संगवारी मतदान महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित के लिए चिन्हांकित किया गया है यह मतदान केन्द्र है:- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 62 मगरलोड के पूर्व माध्यमिक शाला भवन मगरलोड, मतदान क्रमांक 143 बिलभदर के माध्यमिक शाला भवन बिलभदर, मतदान केन्द्र क्रमांक 146 हरदीभाठा के पूर्व माध्यमिक शाला नया भवन हरदीभाठा, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नगरी के शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी कक्ष क्रमांक 17, मतदान केन्द्र क्रमांक 152 नगरी के शहीद अभिषेक गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी 02, मतदान केन्द्र क्रमांक 153 नगरी के कृषि उपज मंडी नगरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 163 अमाली के नया प्राथमिक शाला भवन अमाली, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 सांकरा के प्राथमिक शाला भवन सांकरा(01), मतदान केन्द्र क्रमांक 189 देवपुर के पूर्व माध्यमिक शाला भवन देवपुर और मतदान केन्द्र क्रमांक 196 सेमरा के माध्यमिक शाला भवन सेमरा (दक्षिण) शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 01 कचना के प्राथमिक शाला भवन (उत्तर) कचना, मतदान केन्द्र क्रमांक 15 सरबदा के प्राथमिक शाला भवन सरबदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 32 फुसेरा के प्राथमिक शाला भवन फुसेरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 71 भखारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (उत्तर) भखारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 नवागांव के प्राथमिक शाला भवन नवागांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 129 मरौद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन मरौद, मतदान केन्द्र क्रमांक 133 भाठागांव के प्राथमिक शाला भवन (उत्तर) भाठागांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 152 सेलदीप के प्राथमिक शाला भवन सेलदीप, मतदान केन्द्र क्रमांक 162 चर्रा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चर्रा और मतदान केन्द्र क्रमांक 175 कुरूद के कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (दक्षिण) कुरूद को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 104 लोहरसी के प्राथमिक शाला भवन लोहरसी (कक्ष क्र.2), मतदान केन्द्र क्रमांक 106 लोहरसी के शासकीय माध्यमिक शाला भवन लोहरसी, मतदान केन्द्र क्रमांक 115 गोकुलपुर के प्राथमिक शाला भवन गोकुलपुर (उत्तर) कक्ष क्र.2, मतदान केन्द्र क्रमांक 116 गोकुलपुर के प्राथमिक शाला भवन गोकुलपुर (दक्षिण), मतदान केन्द्र क्रमांक 151 रामपुर वार्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (दक्षिण) कक्ष क्र.1 रामपुर वार्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रामपुर वार्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (दक्षिण) कक्ष क्र.4 रामपुर वार्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 179 बठेना वार्ड के मेहत्तरू राम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना लाईब्रेरी कक्ष क्रमांक 02, मतदान केन्द्र क्रमांक 216 रूद्री के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय रूद्री कक्ष क्रमांक 01, मतदान केन्द्र क्रमांक 218 रूद्री के शासकीय माध्यमिक शाला भवन रूद्री और मतदान केन्द्र क्रमांक 221 भटगांव के प्राथमिक शाला भवन भटगांव उत्तर को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।
दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र
धमतरी जिले के सिहावा, कुरूद और धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा 56 सिहावा (अ.ज.जा.) के मतदान केन्द्र क्रमांक 167 मोदे के प्राथमिक शाला भवन मोदे, विधानसभा 57 कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 169 कुरूद के नवीन प्राथमिक शाला भवन कुरूद और विधानसभा 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 भोथीपार के माध्यमिक शाला भवन भोथीपार शामिल है।
युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 190 देवपुर के प्राथमिक शाला भवन देवपुर, विधानसभा 57 कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 165 कुरूद के उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (उत्तर) कुरूद और विधानसभा 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 गुजरा के प्राथमिक शाला भवन गुजरा नया भवन सम्मिलित है।
आदर्श मतदान केन्द्र
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 बिलभदर के माध्यमिक शाला भवन बिलभदर, मतदान केन्द्र क्रमांक 146 हरदीभाठा के पूर्व माध्यमिक शाला नया भवन हरदीभाठा, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नगरी के शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी कक्ष क्र. 17, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 मोदे के प्राथमिक शाला भवन मोदे और मतदान केन्द्र क्रमांक 190 देवपुर के प्राथमिक शाला भवन देवपुर शामिल हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 15 सरबदा के प्राथमिक शाला भवन सरबदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 129 मरौद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन मरौद, मतदान केन्द्र क्रमांक 152 सेलदीप के प्राथमिक शाला भवन सेलदीप, मतदान केन्द्र क्रमांक 162 चर्रा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चर्रा और मतदान केन्द्र क्रमांक 175 कुरूद के कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (दक्षिण) को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 गुजरा के प्राथमिक शाला भवन गुजरा नया भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 24 भोथीपार के माध्यमिक शाला भवन भोथीपार, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 रामपुर वार्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (दक्षिण) कक्ष क्र. 1 रामपुर वार्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 179 बठेना वार्ड के मेहत्तरूराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना लाईब्रेरी कक्ष क्रमांक 2 और मतदान केन्द्र क्रमांक 216 रूद्री के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय रूद्री क्रक्ष क्रमांक 2 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।