सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विधायक अजय चन्द्राकर से की मुलाकात
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । सहायक शिक्षक फेडरेशन कुरूद का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक अजय चंद्राकर से मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू, सह सचिव शंकर दास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे सचिव हेमलाल साहू सहित शिक्षकगण चेतनलाल साहू, दोषण साहू, शशि भूषण जांगड़े, नहुष कुर्रे, व्यास नारायण सर्वांकर, गिरधारी साहू, गोपाल ठाकुर, हरिशंकर सेन, अनु देवांगन, विजय निषाद, अभिषेक सिंह, रामनारायण साहू, शेखन साहू, रोमनलाल रात्रे, खेमचंद देशलहरे भानुप्रताप नेताम, आदि उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने विधायक को सहायक शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से संशोधन पीडि़त सहायक शिक्षक साथियों की बहाली व उनकी वेतन समस्या प्रमुख थी। विधायक ने कहा शिक्षकों की समस्याएं मेरे संज्ञान में है, जल्द निराकरण भी होगा।