विभिन्न गांवों में विहिप व बजरंग दल ने बंद कराई चंगाई सभा
ग्रामीणों को दी गयी धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों की जानकारी
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से सदैव राष्ट्र हित एवं लोक हित में कार्य करता रहा है। धमतरी जिले मे लगातार चंगाई सभा अबाध गति से चलाई जाने की संगठन को शिकायत मिल रही है, जिसका गांव गांव में लगातार विरोध प्रदर्शन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है। कार्यक्रम के संचालन का कार्य मोहन साहू के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन पर कानून व्यवस्था को बिना प्रभावित किए धर्मांतरण रोकने का कार्य किया जा रहा है। आज कुरुद ,भखारा एवं मगरलोड में शांतिपूर्ण ढंग से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ घरों में बिना किसी दस्तावेज के संचालित हो रही चंगाई प्रार्थना सभा को जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक ठाकुर के निर्देशन और जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन, जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू के नेतृत्व में पुलिस विभाग एवं प्रशासन के सहयोग से समझाइस देकर बन्द करवाया गया है। गांव वालों को भी संविधान के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों अनुच्छेद 25 से 28 तक की पूरी जानकारी दी गई, गांव वालों को अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया।विभिन्न राज्य में धर्मांतरण के विरुद्ध जो कानून बनाए गए हैं उसको विस्तार पूर्ण ढंग से समझाया गया। दीपक सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को उद्बोधन में कहा की मातृभूमि की रक्षा हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस मिट्टी का कर्ज चुकाने के लिए किसी भी प्रकार के राजद्रोह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वो गौ माता की सुरक्षा हो या अंधविश्वास के जरिए धर्मांतरण का हो, युवाओं से आह्वान किया गया कि इन विदेशी ताकतो से राष्ट्र को बचाने की शुरुआत अपने गांवो से करनी होगी। ग्राम खरतुली में विहिप व बजरंग दल को जामवन्त देशमुख तथा भठेली भखारा में टीआई श्री ठाकुर का सहयोग मिला। नवागांव में अभिषेक सिंह के सहयोग से सभा बन्द करवाई गई।पचपेड़ी में गांव वालों ने बन्द करवाया। जिले में इस तरह का पुलिस और प्रशासन का सहयोग मिलने से कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन हुआ।उपरोक्त कार्यवाही में चित्रेश साहू, दीपक सोनी, कुंजबिहारी साहू, महेंद्र ध्रुवंशी, कृष्णकांत साहू,छोटू माल, तुमेन्द्र साहू, डाकेस साहू ,जितेन्द्र देवांगन, योगेश धीवर, गौरव साहू, लोकेंद्र ध्रुवंशी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।