Uncategorized

भाजपा ने अजय चन्द्राकर को बनाया लगातार छटवीं बार उम्मीदवार, कांग्रेस के प्रत्याशी घोषणा का इंतजार

कांग्रेस से आधा दर्जन दावेदारों का दिल्ली डेरा

मूलचंद सिन्हा
कुरूद। भाजपा ने कुरुद विधानसभा से लगातार छटवीं बार वर्तमान विधायक अजय चन्द्राकर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस अब तक कुरुद क्षेत्र में प्रत्याशी चयन नहीं कर पाई है। बता दे कि कुरुद विधानसभा से कांग्रेस से कई नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन दिया था। लेकिन इनमें से लगभग आधा दर्जन नेताओं के नाम जोर शोर से चर्चा में है जिनमें जिपं सभापति व प्रदेश कांग्रेस सचिव तारिणी चन्द्राकर, पूर्व भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर, कुरुद कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, कांग्रेस नेत्री लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, कुरुद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, कांग्रेस नेता देवव्रत साहू, कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि इन्ही में से किसी एक दावेदार को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है।
ज्ञात हो कि सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही बहुमत के चलते सीधे सरकार में बैठी कांग्रेस पार्टी ने 15 वर्षो 2003 से लेकर 2018 तक विपक्ष का स्वाद पूरी तरह से लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी करते हुए भारी बहुमत की सरकार बनाने में एक ओर जहां बड़ी सफलता पाई वहीं उसी विश्वास से ओत प्रोत होकर अबकी बार पचहत्तर पार का नारा देने वाली कांग्रेस ने अब तक ना ही तो दूसरी सूची जारी की है। और ना ही कुरुद विधानसभा से कोई प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि आज से ठीक 30 दिनों के बाद मतदान होगा। कुरूद विधानसभा क्षेत्र से 1952 से 2018 तक के चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस पार्टी और जनसंघ-भाजपा के बीच ही होता आया है। जिसमें से 15 विधानसभा चुनाव में 8 बार भाजपा तो सात बार कांग्रेस ने फतह हासिल की है। सन 1998 से कुरूद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रतिनिधत्व कर रहे अजय चंद्राकर ने 1998 में भूलेश्वरी दीपा साहू, 2003 में भूलेश्वरी दीपा साहू को हराया तो तीसरे विधानसभा चुनाव 2008 में लेखराम साहू से पराजित हुए। वही विधानसभा चुनाव 2013 में 27177 के भारी मतों से लेखराम साहू को हराया और सन 2018 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर के बावजूद 12000 से भी ज्यादा मतों से विजय रथ को बनाए रखा, अब 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर से कुरूद का किला फतह करने पार्टी ने उन्हें मैदान में उतारा है।
दावेदार लगा रहे रायपुर से लेकर दिल्ली तक दौड़
कांग्रेस से विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे का इरादा रखने वालों में करीब आधा दर्जन नाम प्रमुख तौर पर सामने आये हैं। ख्वाहिशमंदो में अधिकांश ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। जो टिकट पाने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं। आला कमान में मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं से लगातार संपर्क कर अपने दावे को मजबूत करने पूरा प्रयास किया जा रहा है। इधर ब्लॉक कांग्रेस और जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसार तीन नाम की फाइनल लिस्ट प्रदेश कांग्रेस और आलाकमान को सौंप जा चुकी है। अब तीन से बढ़कर 6 से भी ज्यादा टिकट के दावेदारों की कुरूद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों की उतावलेपन को साबित करने के लिए काफी है जबकि प्रमुख दावेदारों में सिर्फ तीन नाम आ रहे हैं। अब देखना यह है कि देर सबेर जाने कब जारी होने वाली दूसरी सूची में कुरूद के प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाकर कांग्रेस पार्टी अजय के विजय रथ को रोकने की खातिर किसे खड़ा करती हैं।
21 से नामांकन, 17 नवम्बर को मतदान

आचार संहिता 9 अक्टूबर को लगने के महज 2 दिन दिन बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए कुरूद विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक अजय को लगातार छठवीं बार चुनावी मैदान में उतारा है तो वही कांग्रेस पार्टी अभी तक रायपुर से दिल्ली तक नाम की सूचियां पर विचार विमर्श करने में ही लगी हुई है। जबकि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के मध्य नामांकन और 2 नवम्बर तक नाम वापसी की तारीख तय की गई है। जिसकी तैयारियो में अधिकारी कर्मचारी जुट गए हैं और मतदान केंद्रों में सूचना पटल तैयार भी किया जा रहा है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!