सामान भेजने के नाम पर महिला से 54800 की हुई धोखाधड़ी, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
धमतरी । सामान भेजने के नाम पर महिला से हजारों की ठगी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुरुद थानान्तर्गत ग्राम सिर्री निवासी महिला से 11 अप्रैल को ठगी हुई। इस संबंध में आवेदक एनक महिलांग ने थाने में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कराया है। बता दे कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा 8085012655, 8756902470 के अज्ञात धारकों द्वारा महिला के मोबाईल पर व्हाट्सअप कॉल व मैसेज कर सामान भेजने के नाम पर 54800 की धोखाधड़ी की गई। बात में ठगे जाने की अहसास होने पर थाने में अपराध दर्ज कराया गया। कुरुद थानान्तर्गत 30 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाफुसला कर ले जाने का मामला सामने आया है। जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया। अर्जुनी थानान्तर्गत ग्राम आमदी में 4 मई को आरोपी कुमारी देवकी साहू, तीरथ साहू व दो अन्य द्वारा प्रार्थी गुहलेद राम साहू 67 वर्ष के तहत पुरानी बात को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है। वहीं इसी मामले में प्रार्थी कुमारी देवकी साहू ने आरोपी सातोबाई साहू, गुहलेद साहू व एक अन्य के खिलाफ पुरानी बात को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है। अर्जुनी थाना ग्राम लोहरसी निवासी गंगाबाई निर्मलकर ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि आरोपी कोमल निर्मलकर व बासन बाई द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है। मगरलोड थानान्तर्गत ग्राम रांकाडीह तालाब के पास मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने हुए प्रार्थी के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे प्रार्थी जागेश्वर तारक को चोटे आई है। जिसकी रिपोर्ट पर थाने में मोटर सायकल चालक सीजी 04 एमवाय 0570 के खिलाफ 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में रोजाना कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने व यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कल थाना सिटी कोतवाली, अर्जुनी, मगरलोड, नगरी, रुद्री में एक-एक प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4 प्रकरण बनाया गया।