अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोनकर समाज भवन में किया गया एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन
खुद को खुद से मिलने का मौका है योग-अखिलेश सोनकर
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी धमतरी शहर मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर सोनकर समाज भवन रामबाग प्रांगण में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षगण श्रीमती सुमिता पंजवानी कोमल ,थवाईत द्वारा दिया इस योग का लाभ लेने के लिए शिविर में बहुत अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे.इस मौके पर भाजपा शहर मंडल महामंत्री अखिलेश सोनकर ने कहा कि दुनिया भर में योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है, और इस बार शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है।योग सिर्फ कई तरह के आसन का नाम नहीं है।
इसका अर्थ होता है जुडऩा। माने, मन को वश में करना और वृत्तियों से मुक्त होना ही योग है. योग मन, मस्तिष्क और शरीर को तंदुरुस्त रखने का एक सशक्त माध्यम है। धमतरी शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू श्रीमती अर्चना चौबे धनीराम सोनकर अखिलेश सोनकर चंद्रकला पटेल अनीता सोनकर कैलाश सोनकर दीपेंद्र साहू देवेश अग्रवाल रितिका यादव डमलेश कोसरिया लेख राम नेताम मदन साहू नील पटेल नीरज जगताप रूपा नागदेव,रूखमणी सोनकर,दिलीप साहू,संतोष ,कोमल साहू,तरुण रवि साहू,प्रेमु साहू उपस्थित रहे।