गौशाला मैदान धमतरी में 3 से श्रीराम कथा का आयोजन
धमतरी। ब्रम्हलीन भैय्याजी राव पवार व दशोदा बाई पवार की पुण्य स्मृति में तरुणा-माधव भैय्याजी राव पवार परिवार के सौजन्य से स्थानीय राष्ट्रीय गौशाला मैदान बिलाईमाता मंदिर धमतरी में 3 सितंबर से श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक प्राची देवी हनुमंत कृपा जबलपुर होगी। मिली जानकारी के अनुसार 3 सितंबर रविवार को दोपहर 2 बजे से पुराना बस स्टैंड दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से राष्ट्रीय गौशाला मैदान के लिए भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। 4 सितंबर सोमवार को मंगलाचरण गुरु वंदना, गुरु महिमा, राम के चार घाट का वर्णन, 5 सितंबर को संत असत का वर्णन हनुमान जी की वंदना का वर्णन, 6 को बाल काण्ड की विशद व्याख्या, 7 को पुत्रेष्टि यज्ञ, 8 को राम जन्म, नामकरण, अहिल्या उद्धार, ताड़का वध, 9 को राम विवाह, परशुराम संवाद, 10 को राम वन गमन, भरत आगमन, भरत मिलाप, चित्रकूट वास, 11 सितंबर को नवधा भक्ति, शबरी मिलन, सेतु का निर्माण, 12 सितंबर मंगलवार को रावण वध, भगवत स्तुती होगी। 13 सितंबर को रामकथा की पूर्णाहुति होगी। 13 ही राष्ट्रीय गौशाला मैदान बिलाईमाता मंदिर में महा प्रसादी का आयोजन होगा। यज्ञमान परिवार में लक्ष्मण राव- स्व. जानकी पवार, माधव राव-तरुणा पवार, सतीष-वंदना पवार, ऋतुराज-मयूरी पवार, राहुल-मधु पवार, संजीव-क्षमा वाहिले, मनजीत-रुचि चौव्हान है।