महापौर विजय देवांगन ने किया बैडमिंटन स्पर्धा का पुरस्कार वितरण
रोटरी और इनरव्हील क्लब ने किया स्पर्धा का आयोजन
धमतरी। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम रोटरी क्लब सचिव रोट आशीष गोयल ने अध्यक्ष रोट अजय गोयल इनरव्हील अध्यक्ष पायल गोयल सचिव पूनम मित्तल प्रोग्राम डायरेक्टर नंदन जोशी अनुराग महावर हेमल दोशी आईपीपी सलज अग्रवाल श्रुति अग्रवाल ने बैडमिंटन संघ से भरत सोनी मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन विशिष्ट अतिथि दिलीप मेहता का स्वागत किया। महापौर विजय देवांगन ने रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की प्रशंसा की एवं क्लब सदस्यों को बधाई दी व बैडमिंटन कोर्ट की जरूरत को पूरा करने का वादा किया। विशिष्ट अतिथि दिलीप मेहता एवं क्लब अध्यक्ष अजय गोयल एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष पायल गोयल ने कहा कि धमतरी खिलाडिय़ों का गढ़ है जरूरत है तो सिर्फ आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की, उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते रहेगा।
प्रतियोगिता अलग-अलग आयु वर्ग के महिला पुरुष एवं बच्चों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। महापौर विजय देवांगन ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया। अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम अंशप्रीत दोसाज द्वितीय रूद्र खंडेलवाल, अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम एकश्वि ध्रुव द्वितीय शांभवी, अंडर 16 बालक वर्ग में प्रथम अरनव खंडेलवाल द्वितीय लक्ष्य आहूजा, अंडर 16 पालिका वर्ग में प्रथम मिस्टी सुखवानी द्वितीय अदिति लूनिया, अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम निखिल साहू द्वितीय अरनव यादव, स्कूल वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विमलेंदु दत्ता, ओपन सिंगल में प्रथम आदित्य शर्मा द्वितीय भावेश रजक, ओपन डबल्स में प्रथम मुकेश शर्मा रवि सुखवानी की जोड़ी द्वितीय आदित्य शर्मा एवं भावेश रजक की जोड़ी, ओपनस में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रितिका ध्रुव रही। मौके पर मनीष मित्तल सलज अग्रवाल अनुराग महावर नंदन दोशी मदन मोहन खंडेलवाल एनके शर्मा अशरफ रोकडिया डॉक्टर सरोज शाह आशीष गोयल अभिषेक गोयल अभिषेक अग्रवाल अमित जायसवाल अंकित अग्रवाल दिलीप मेहता नरेश अग्रवाल आर के साहू सलिल श्रीवास्तव सुनील अग्रवाल श्रुति अग्रवाल हेमल दोशी मनीष शाह पूनम मित्तल हमीदा रोकडिया इला मेहता पल्लवी जायसवाल आदि उपस्थित थे।