डोड़की में सिन्हा समाज भवन, सांस्कृतिक कला मंच निर्माण का विधायक रंजना साहू ने किया भूमिपूजन
धमतरी। धमतरी शहर से लगे गांव डोड़की जहां पर लगभग 32 साल पहले बने कलामंच जो की अत्यंत ही जर्जर हालत में है उसके जगह पर नए सांस्कृतिक कलामंच की मांग निरंतर ग्राम वासियो के द्वारा की जाती रही है, क्योंकि उक्त स्थल पर सांस्कृतिक, धार्मिक, कार्यक्रम आयोजित की जाती रही है किंतु जर्जर होने के कारण मंच के बाहर कार्यक्रम करने के लिए ग्रामवासी विवश थे, जिसको विधायक रंजना साहू को अवगत कराए जाने पर विधायक ने अपने विधानसभा विकास निधि से स्वीकृति देते हुवे ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किए, एवं क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू की अनुशंसा से स्वीकृति सिन्हा समाज भवन में आहता शेड निर्माण दिया गया है, जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों की उपस्तिथि में विधायक के करकमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा ने बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक कला में निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथि विधायक रंजना साहू ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव वालो को दिए साथ सांसद की ओर से समस्त ग्रामवासियों को बधाई दिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गांव व शहर में विकास कार्यों की नवनिर्माण आधारशिला रख कर जनता के बीच सबसे लोकप्रिय विधायक रंजना साहू है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, भाजपा बुथ अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, उपसरपंच दिनेश्वरी बघेल, ग्रामीण संरक्षक मनमोहन सिन्हा, ग्रामीण अध्यक्ष अश्वनी सिन्हा, पूर्व जनपद सदस्य चमन साहू, डॉ नारायण सिन्हा, रामकुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।