सेजेस बठेना के छात्रों में परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव से मुक्ति हेतु पालक -शिक्षक सम्मेलन का आयोजन
धमतरी – मेहतरुराम घीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में राज्य सरकार के निर्देशानुसार “परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने “विषय पर छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में एवं जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर कल्पना ध्रुव डिप्टी कलेक्टर की उपस्थिति में 4 मई को प्रातः 9 से 12 तक पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अभिनव परिचर्चा में पालकों ने बढ़-चढ़कर अपनी बातों को रखा । इस कार्यक्रम में संस्था के मानसिक स्वास्थ्य प्रभारी श्रीमती प्रियंका जैन के द्वारा छात्रों के मानसिक तनाव से जुड़ी समस्याओं एवं निदान को रोचक तरीके से प्रोजेक्टर के माध्यम से पालकों के समक्ष प्रस्तुत की। योग को किस तरह हमारी दिनचर्या में शामिल करके चिंता- तनाव से मुक्ति पा सकते हैं, इस विषय पर विस्तार से जानकारी संस्था के व्याख्याता दीपक साहू के द्वारा दी गई । व्याख्याता लीना जेठवा एवं ग्रुप के द्वारा तनाव मुक्ति जागरूकता हेतु नाट्य मंचन किया गया।छात्रों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन व्याख्याता गोपाल राम साहू एवं रेशमा साहू के द्वारा दी गई । डॉ कल्पना ध्रुव ने भी अपने वक्तव्य में अपने पढ़ाई जीवन से संबंधित अनुभवों को पलकों के समक्ष विस्तार से साझा किये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता नेताम के द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त डॉक्टर कल्पना ध्रुव- डिप्टी कलेक्टर जिला धमतरी ,डॉ सरिता पचौरी- आयुष चिकित्सा अधिकारी जिला धमतरी, श्रीकांत चंद्राकर -जिला सलाहकार एनसीडी ,दिव्या साहू -कम्युनिटी नर्स, विकास कुमार -सामाजिक कार्यकर्ता, संस्था प्राचार्य-एन पाण्डेय,समस्त शिक्षक स्टाफ एवं पालकगण – छात्र उपस्थित रहे।