Uncategorized
जिला औषधि विक्रेता द्वारा कमार परिवारों को किया गया दवाइयां, रेनकोट, चप्पल, कंबल व खाद्य सामग्रियो का वितरण
संघ के सदस्यों ने आज सुबह घने जंगलो मे कमार जनजाति के बस्ती मे जाकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया. सुख दुख साझा किया औऱ उन्हें दवाइयां रेनकोट बिस्किट चप्पल कंबल औऱ कपड़ों का वितरण किया. जिसमे मुख्य रूप से सदस्य संरक्षक मनीष चद्राकर पूर्व अध्यक्ष अशोक दुंबानी सचिव सतराम वाशानी कोषाध्यक्ष नीरज किरण सहसचिव विजय दादलानी सदस्य विकास रामरख्यानी आदि मौजूद रहे.