पार्षद दीपक सोनकर ने महिमासागर वार्ड में कराये करोड़ो के विकास कार्य
स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण, सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसे कार्यो से वार्डवासियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की सुविधाएँ
शासन की योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को दिलाने रहे पूरे 5 साल सक्रिय
धमतरी। धमतरी नगर निगम अन्तर्गत महिमासागर वार्ड में पार्षद दीपक सोनकर द्वारा बीते पांच सालो में विकास को गति देकर वार्ड में अनेक विकास कार्य कराये जिससे वार्डवासियों को सुविधाएं मिली।
चर्चा के दौरान पार्षद दीपक सोनकर ने बताया कि साल 2019 से 2024 तक वार्ड में विभिन्न विकास कार्य किया गया जिनमें एकलव्य खेल मैदान में लाइटिंग व शेड निर्माण कार्य लगात राशि 1 करोड़ 25 लाख, अशोक सोलंके घर से कारगिल चौक तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य 25 लाख, निगम कालोनी सीसी रोड़ 3 लाख, डाक्टर शोभा राम देवांगन स्कूल में पेवर ब्लाक कार्य 8 लाख, विनीत मिश्रा घर से समारू होटल मेन रोड तक बीटी रोड निर्माण कार्य 15 लाख, सुरेश मिश्रा घर से देवेंद्र पाण्डे घर तक आर सी सी नाली 5 लाख, घनश्याम सोनकर घर से मेन रोड कारगिल चौक तक सीसी रोड 1.75 लाख, शीतला तालाब का सौंदर्य कारण 24 लाख, तालाब पार में सीसी रोड 6 लाख, जैविक खाद रोड में बीटी रोड निर्माण 35 लाख, मंगलू निर्मलकर घर के पास सीसी रोड 2 लाख, अशोक सोलंके घर से गब्बर बाड़ा तक सीसी रोड 6 लाख, रतन कालोनी में नाली निर्माण कार्य 3 लाख, शीतला मंदिर मेन रोड़ से राशन दुकान तक सीसी रोड 8 लाख की लागत से बनाया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड में कई अन्य कराए गये। जिनकी कुल लागत 3 करोड़ 42 लाख से अधिक रही।
उल्लेखनीय है कि पार्षद सोनकर साल 2019 में दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए। वार्ड में उनकी सक्रियता पूरे 5 साल बनी रही। वे रोजाना वार्ड भ्रमण करते रहे। इस दौरान वार्डवासियों से रुबरु होकर उनकी समस्या शिकायतों व मांगो को सुनकर निराकरण का प्रयास करते रहे। इसी का परिणाम है कि महिमासागर वार्ड में करोड़ो के विकास कार्य हुए। वार्ड में स्वच्छता सौन्द्रर्यीकरण, सड़क, नाली, बिजली जैसेे कार्यो को भी प्राथमिकता के आधार पर किया गया। शासन की योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को दिलाने पूरे 5 साल सक्रिय रहे। बता दे कि महिमा सागर वार्ड के कांग्रेस पार्षद दीपक सोनकर वार्ड के साथ ही शहर के ज्वलन्त मुद्दो पर सक्रिय रहे। कांग्रेस में सालों से सक्रिय है। पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों धरना प्रदर्शन, आंदोलन, घेराव, पुतला दहन आदि में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही।