कबड्डी सामूहिक युद्ध से बचने सफल अभ्यास है – ओंकार साहू
धमतरी । धमतरी विधायक ओंकार साहू ने ग्राम देमार में युवा मित्र मंच के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए समस्त ग्राम वासियों एवं युवा साथियों से मुलाकात किया। ओंकार साहू ने कहा कि कबड्डी एक प्राचीन खेल है इसका शुरुवात कब हुआ यह कहना कठिन है कुछ लोग का ऐसे कहना है कि अर्जुन का पुत्र अभिमन्यु सात योद्धाओं से लड़ रहा था जिसे महाभारत में चक्रव्यूह कि घटना कहते हैं यहां से भी कबड्डी का शुरुआत माना जाता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी सामूहिक युद्ध से बचने का एक सफल अभ्यास है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी नें कहा जब रेडर विपक्षी टीम के ग्राउंड में रेड करता है तो उसका पूरा प्रयास होता है कि वह एक साहस में अपने विपक्षी टीम के अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को स्पर्श करके अपने ग्राउंड में सुरक्षित वापस आए और अपने टीम के अंक में वृद्धि टीम को मजबूती प्रदान करे उसी तरह सामने वाले डिफेन्डर टीम का प्रयास होता है कि रेडर को अपने ग्राउंड में पकड़ कर अपने सभी खिलाडिय़ों को सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने आगे कहा कबड्डी बहुत ही लोकप्रिय, रोमांचक मिट्टी से जुड़ा खेल है जो बहुत पुरानी परंपरा का हिस्सा है । उन्होंने कहा कबड्डी का खेल रणनीतिक और मानसिक ताकत के साथ – साथ मनोरंजन और रंग-बिरंगे भी होते हैं उन्होंने कहा खेल के दौरान खिलाडिय़ों द्वारा जबरदस्त दौड़ , छलांग , टेकल ,रोल, बचाव और अन्य करतब देखने को मिलता है। उन्होंने कहा पहले कबड्डी सिर्फ पुरुषो का खेल हुआ करता था पर आज हमारे बहने भी इस खेल में बड़ चढ़ हिस्सा ले रही है जो हमारे समाज के लिए नारी शक्ति का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में संतोष सिन्हा महामंत्री कांग्रेस कमेटी , दिनेश सिन्हा जोन अध्यक्ष , रघुवीर रामटेके , बसंत मिनपाल , धर्मेंद्र पटेल उपाध्यक्ष एनएसयूआई , अभिषेक गोयल , संतोष पटेल ,घनश्याम पटेल, रामप्रसाद सिन्हा प्रो. कमल लाज, चित्रांश रजक , तुलेश कुम्भकार , बलदाऊ कुम्भकार , बंसी कुम्भाकर , सुरेश साहू , शीत कुमार साहू , दिनेश साहू आदि उपस्थित रहें।