पुराने कंडेल कॉलेज घोषणा और स्वीकृति कार्य को पुनः स्वीकृति की घोषणा कर लौट गए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय- गौतम वाधवानी
हाईटेक बस स्टैंड, मेडिकल,इंजीनियरिंग कॉलेज की करनी थी घोषणा, धमतरीवासियो के साथ पुनः हुआ छलावा
कांग्रेस नेता गौतम वाधवानी ने बताया कि धमतरी शहर में करोड़ों की सौगात देने मुख्यमंत्री आए थे. सीएम हमारे धमतरी को क्या चाहिए वो उन्हें पता नहीं थी था.कई सालों से धमतरी वासियों की मांग रही इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज हाईटेक बस स्टैंड बीएड डीएड कॉलेज ट्रांसपोर्ट नगर गोकुल नगर की घोषणा करके जाना था पर दुर्भाग्य वश कुछ बड़ा नहीं दे पाए. धमतरी वासियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नालन्दा परिसर दूर के ढोल सुहावने लगते है कि कहावत चुनावी स्टंट बनकर साबित न हो जाए क्यों कि पहले जमीन देखना बाकी है । विधि विभाग में कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को गुमराह किया गया. वर्ष 2016 अतिरिक्त भवन के नाम से स्वीकृत किया गया. कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिसमें तात्कालिक प्राचार्य द्वारा आश्वस्त किया गया था कि यह विधि विभाग को सौंप दिया जाएगा और तात्कालिक छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर के नेतृत्व में प्राचार्य का पुष्प गुच्छ भेट का आभार जताया गया जो कि विभिन्न अखबारों में इसका प्रकाशन भी हे लेकिन विधि विभाग को भवन न सौंपा जाना दुर्भाग्य जनक रहा. वही धमतरी शहर की मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है ड्रेनेज सिस्टम काफी खराब है बरसात के दिनों हर जगह पानी भराव से आम जनता परेशान है सुधार के लिए घोषणा की जानी चाहिए थी मेडिकल कॉलेज की घोषणा की जानी थी ट्रांसपोर्ट नगर गोकुल नगर हाईटेक बस स्टैंड किया जाना था पर धमतरी को पुनः छलने का कार्य किया गया ।