धमतरी को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा ने किया निरीक्षण
नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढऩा प्राथमिकता-आयुक्त
धमतरी । साल्हेवारपारा वार्ड स्थित सुबन तालाब और नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा पहुंचे। साल्हेवारपारा तालाब का निरीक्षण करते हुए पाया कि कुछ वार्डवासियों द्वारा तालाब में कचरा फेंका जा रहा है। उन्होंने मौके पर ही संबंधित नागरिकों को समझाइश दी और पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए उन्हें जागरूक किया। अपनी बात को केवल शब्दों तक सीमित न रखते हुए, उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्डवासियों के साथ मिलकर तालाब की सफाई की जाए। उनकी इस पहल ने न केवल स्वच्छता के प्रति एक सशक्त संदेश दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि जनसहभागिता के माध्यम से समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वार्ड में नालियों की स्थिति का भी बारीकी से अध्ययन किया। उन्होंने नालियों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और पाया कि कुछ स्थानों पर नालियों पर अवैध कब्जा किया गया है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया और सुनिश्चित किया कि नालियों का प्रवाह बाधित न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि नियमित सफाई व्यवस्था का सख्ती से पालन हो। आयुक्त ने वार्डवासियों से संवाद कर स्वच्छता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर धमतरी बनाने के लिए प्रशासन और नागरिकों का सहयोग अनिवार्य है। स्वच्छ धमतरी, सुंदर धमतरी के संकल्प के साथ आयुक्त प्रिया गोयल का यह प्रयास आने वाले दिनों में शहर के हर वार्ड में बदलाव की नई बयार लाने का संकेत दे रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत,सहायक अभियंता प्रकृति जगताप ,उप अभियंता नमिता नागवंशी, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।