धमतरी जिला अंडर-23 एवं सीनियर्स क्रिकेट टीम का हुआ चयन
धमतरी छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिये गए कार्यक्रम के अनुपालन में, धमतरी जिला क्रिकेेट संघ द्वारा पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में धमतरी जिला अंडर-23 एवं सीनियर्स क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई.चयन प्रक्रिया में क्षेत्र के लगभग 65 खिलाडियों ने भाग लिया । चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व सभी खिलाडियों के दस्तावेजों की जांच पश्चात कठोर फिटनेस टेस्ट हुआ । फिटनेस टेस्ट में फिट पाये गए खिलाडियों की उनकी विशेषज्ञता अनुरूप बेंटिग, बॉलिंग तथा विकेटकीपिंग को परखा गया । अंडर-23 एवं सीनियर्स क्रिकेट टीम हेतु 20-20 खिलाडियों का चयन किया गया तथा 5-5 खिलाडियों का रिजर्व खिलाडी के रूप में चयन किया गया ।चयन प्रक्रिया में धमतरी जिला के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चयनकर्त्ताओं का ध्यान आकर्षित किया । ज्ञात हो कि धमतरी जिला क्रिकेट संघ विगत 2010 से अंडर-24, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23, सीनियर तथा महिला वर्ग के प्रतिभावान ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने हेतु प्रयासरत है । इस दौरान अनेक पुरूष तथा महिला खिलाडियों ने छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ की प्लेट, एलीट तथा राज्य स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है । धमतरी जिला क्रिकेट संघ विगत 2018 से पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम के रखरखाव व संधारण का कार्य बखबी जिम्मेदारी के साथ निभा रहा है । धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा संधारण पश्चात क्रिकेट ग्राऊंड का नजारा देखते ही बनता है । हरा घास युक्त 70 यार्ड के मैदान के बीचों-बीच में 03 टर्फ विकेट निर्माण कराया गया है ।
इस ग्राऊंड में जिला, राज्य स्तर के खिलाडियों के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाडी खेलें हैं । अखिल भारतीय एडवोकेट प्रतियोगिता के दौरान दिल्ली, केरल, बिहार तथा अन्य राज्यों से आये खिलाडियों ने इस ग्राऊंड की खुलेमन से तारीफ करते हुए राज्य स्तरीय मैचों के लिये उपर्युक्त मैदान बताया ।
धमतरी जिला क्रिकेट संघ के शरद रणसिंह, अखिलेश खंडेलवाल, अजय बाबर, राकेश दीवान, राजेश रायचुरा, सकुश गुप्ता, की टी निरंतर धमतरी जिला के ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं तथा गाऊंड प्रवेश के बांयी ओर 05 नेट युक्त प्रेक्टिस विकेट का निर्माण भी कराया है । वर्तमान में धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट अकादमी प्रारंभ की गई है । उक्त अकादमी में कोच का कार्य सुनील बोरकर राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाडी के मार्गदर्शन में हो रहा है. उक्त जानकारी अजय बाबर सचिव
धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने दी है.