महापौर विजय देवांगन,एमआईसी मेम्बरो एवं पार्षदो और वार्ड वासियों के हाथों नवागांव वार्ड एवं श्यामाप्रसाद मुख़र्जी वार्ड मे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास
धमतरी… नवगांव वार्ड के उमंग चौक में हाई मास्क लाइट एवं सीसी रोड विकास कार्य और भव्य सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य एवं श्यामाप्रसाद मुख़र्जी वार्ड में सी सी रोड एवं नाली निर्माण, मुस्लिम समाज सामुदायिक भवन का शिलान्यास महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद एवं जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी, पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी,पार्षद पति श्री त्रिवेदी,अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरीफ रोकड़िया,मदीना मस्जिद कमेटी सदर श्री अली,जफर हाशमी, तनवीर कुरैशी,सादिक अली, अबरार अली तथा वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथो किया गया।
शहर के चौमुखी विकास के साथ साथ नवागांव वार्ड एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के आज शिलान्यास किया गया.महापौर विजय देवांगन ने कहा शहर के लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ शहर के व्यवस्थित विकास की ओर कदम बढ़ाया गया है। हमारे टीमवर्क के कारण ही हम बेहतर काम कर पा रहे हैं आगे भी इसी तरह विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी.
महापौर विजय देवांगन ने आगे कहा कि वार्ड पार्षद अवैश हाशमी 40 वार्डों में सबसे सक्रिय और झुझारू है इनके कार्य कुशलता का परिणाम है कि नवागांव वार्ड में सबसे ज्यादा विकास हुआ है और हो रहा है. इस कार्यक्रम में श्यामा पार्षद मुखर्जी वार्ड पार्षद रश्मि चतुर्वेदी नरेश नेताम, केशव नवरंग,अमर सिंह सलाम, उमाशंकर साहू,अंजोर सिंह सोरी, किरण साहू,कमल बंजारे,सुरेंद्र सार्वा,शकील अहमद आदि उपस्थित थे.