गणेश विसर्जन झांकी में धमतरी पुलिस की सक्रियता से झाँकी एवं विसर्जन शांति पूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न
झांकी से पहले ही घटना करने वाले चाकूबाजों, बदमाशों के चाकू कर लिये गए थे जप्त
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों एवं सायबर प्रभारी को गणेश विसर्जन झांकी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु गुंडा-बदमाशों,आपराधिक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।गणेश विसर्जन झांकी के दौरान सायबर एवं पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर बारीकी से नज़र रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनकी तलाशी ली जा रही थी।
इस प्रकार गणपति विसर्जन झांकी के आयोजन में धमतरी पुलिस की तत्परता, सजगता तथा त्वरित कार्यवाही से इस आयोजन में सफलता प्राप्त हुई एवं शांति पूर्ण रहा।पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को झांकी ड्यूटी के लिए बधाई दिये एवं आगे भी अपनी ड्यूटी ऐसे ही सजगतापूर्वक करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।उक्त झांकी ड्यूटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह , एसडीओपी.धमतरी के.के.वाजपेयी भावेश साव,डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा,डीएसपी.सुश्री नेहा पवार,एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल, डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक धमतरी दीपक शर्मा,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई, थाना प्रभारी रूद्री सन्नी दुबे,थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट,सायबर सेल प्रभारी उनि.रमेश साहू, थाना मगरलोड प्रभारी उनि.चन्द्रकान्त साहू,उनि.विनोदशर्मा,उनि.के.आर.साहू एवं ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।