आमापारा वार्ड में सड़क पर बह रहा नालियों का पानी
गंदगी व बदबू से परेशान है वार्डवासी, निगम की स्वच्छता व्यवस्था की खुल रही पोल
धमतरी। नगर निगम द्वारा शहर में लगातार स्वच्छता कार्य बेहतर तरीके से अंजाम देने के दावे किये जाते है लेकिन आमापारा वार्ड में ही बार-बार निगम के स्वच्छता के दावे की पोल खुल रही है। जब बारिश होती है तो नालियों का पानी सड़को पर कई फीट तक बहने लगता है और जब बारिश न हो तो भी कई स्थानों पर नाली का पानी ओव्हर फ्लो होकर बहते रहता है। वर्तमान में भी ऐेसी स्थिति बनी हुई है आमापारा वार्ड में जैन मंदिर के पास लेकर आगे आमापारा चौक तक नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे वार्डवासियों व दुकानदारों को गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार वार्ड में स्थित धनकेशरी मंगल भवन वाली गली में भी आए दिन नाली का पानी सड़क पर बहते रहता है। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में नालियों की नियमित व ठीक तरीके से सफाई नहीं होने से नाली में गंदे पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाती कई जगहों पर नालियां जाम रहती है इसलिए नाली का पानी सड़क पर बहते रहता है। कई बार निगम से बेहतर सफाई की मांग की जा चुकी है। लेकिन कुछ दिन के पश्चात सफाई व्यवस्था फिर से बदहाल हो जाती है। ऐसे में वार्डवासियों ने निगम की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ते जा रही है। लोगो ने बताया कि धनकेशरी मंगल भवन में जैन समाज की विविध धार्मिक आयोजन होते रहते है ऐसे में उस गली में भी नाली का पानी ओव्हरफ्लो होने से पवित्र व धार्मिक कार्यो में शामिल होने से पहले समाजजनो को गंदगी व बदबू से होकर गुजरना पड़ता है।
बता दे कि आमापारा वार्ड में पहले बड़े कचरा रिक्शा के माध्यम से कचरा उठाया जाता है लेकिन पिछले काफी समय से रिक्शा खराब हो चुकी है। ऐसे में सफाई कर्मियों द्वारा नालियों से कम मलबा निकाला जाता है और यह भी नालियां जाम होने का बड़ा कारण है, इसलिए वार्डवासियों द्वारा पहले की तरह ही बड़ी सफाई रिक्शा वार्ड स्वच्छता कार्य में लगाने की मांग दोहराई है।