लोगों की सेवा के लिए बख्तानी परिवार ने किया हरगुण दास फाउण्डेशन का निर्माण
चेट्रीचंड महोत्सव के अवसर पर होगा स्वर्ग रथ का शुभारंभ
हर जरूरतमंद परिवार को नि:शुल्क सेवा प्रदान करना संस्था का मुख्य उद्देश्य – कैलाश बख्तानी
धमतरी। वैसे तो धमतरी शहर में अनेक ऐसी संस्थाएं है जो सर्वहारा वर्ग के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान करती है. इसी तर्ज पर बख्तानी परिवार व्दारा हरगुण दास फाउण्डेशन संस्था का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन आगामी 10 अप्रैल को चेट्रीचंड महोत्सव के अवसर पर होगा संस्था व्दारा स्वर्गरथ (शव वाहन) की व्यवस्था की जाएगी जो चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा जरूरतमंदों को और भी कई तरह की नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी. संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संस्थापक कैलाश बख्तानी ने बताया कि लोगों को समर्पित भाव से नि:शुल्क सेवा देना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है यदि किसी के घर में किसी का निधन हो जाता है तो शव को श्मशान तक ले जाने स्वर्ग रथ (शव वाहन) की व्यवस्था की जाएगी. यह सेवा नि:शुल्क चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा किसी के घर में शोक की खबर लगने पर यह संस्था तत्काल भोजन व अन्य सामग्रियां उस परिवार को उपलब्ध करायेगी.
भविष्य की कुछ अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कैलाश बख्तानी ने आगे बताया कि एक वाहन हर सप्ताह शहर के अलग- अलग चौराहों में तैनात रहकर गरीबों को बहुत ही मामूली मूल्य पर भोजन उपलब्ध करायेगी. कैलाश बख्तानी ने लोगों से अपील की है कि जो अपने परिवार के सदस्य या बुजुर्गों की स्मृति में संस्था को किसी भी तरह का सहयोग प्रदान करना चाहते है तो संस्था के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़कर अपनी भावना रख सकते है. सहयोग राशि के लिए बारकोड की व्यवस्था रहेगी. जो अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहेंगे उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा. सहयोग राशि की रसीद दी जाएगी. इस सेवा कार्य में संस्था पूरी तरह से पारदर्शिता रखेगी.
कैलाश बख्तानी ने कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य हर जरूरतमंद परिवार को नि:शुल्क सेवा प्रदान करना है. संस्था व्दारा आगे जो भी योजनाएं बनायी जाएगी वह नि:शुल्क रहेगी. उन्होंने बताया कि कोमल संभाकर व सुधीर गुप्ता को इस संस्था की सदस्यता प्रदान की गई है. दोनों सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा है कि वे इस संस्था को अपनी निस्वार्थ सेवा प्रदान करेंगे।