प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है-राजेंद्र गोलछा
धान खरीदी केंद्र सिहावा में भाजपा शासन काल के एक वर्ष पूरा होने पर मनाया गया सुशासन दिवस
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिहावा के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र सिहावा में भाजपा शासन काल के एक वर्ष पूरा होने पर सुशासन दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा उपस्थित रहे।अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामलाल नेताम विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नेमसिंह साहू,सिरसिदा के पूर्व सरपंच सुभद्राबाई ध्रुव,छिपलीपारा बुथ अध्यक्ष बंशीलाल, उपस्थित रहे।इस अवसर पर किसानों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से राजेंद्र गोलछा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है और हमारे इस सरकार के द्वारा विगत 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी के रूप में की गई घोषणाओं में अस्सी प्रतिशत घोषणाओं को पूर्ण कर लिया गया है।विष्णु देव के सरकार छत्तीसगढ़ में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं वहीं यह जो सरकार है किसानों की सरकार के रूप में कार्य कर रही है किसानों के लिए किए गए हर वादों को पूरा करते हुए सरकार ने 2 साल का बोनस किसानों को दिया है।इसके अतिरिक्त इक्कतीस रूपए में धान खरीदी प्रारंभ की गई।किसानों को अपने ऊपज का एक मुस्त भुगतान भी किया जा रहा है।टोकन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।जिससे किसानों को खरीदी केंद्र में टोकन के लिए चक्कर लगाने से समय की बचत हो रही है और किसानों को आसानी से धान बेचने में सुविधा हो रही है।इसके अतिरिक्त पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा हमेशा कुछ न कुछ बहाना बनाया जाता था अधिकांश तौर पर बारदाना की समस्या बताई जाती है लेकिन हमारे सरकार में किसानों को धान खरीदी करने में किसी प्रकार का असुविधा नहीं हो रही है।बारदाना सहित हर चीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।सरकार के द्वारा समय से किसानों को भुगतान एक मुस्त किया जा रहा है।वहीं कांग्रेस के लोग वर्तमान समय में अफवाह की राजनीति कर रहे हैं इस बात को किसान अच्छी तरह से समझ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय दुगुनी करने की बात कही है।निश्चित तौर पर प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में काम कर रही है। एक और केंद्र की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के रूप में स्थापित है वहीं दूसरी ओर हमारे विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार के द्वारा भी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के रूप में काम कर रही है।जिसके तहत भ्रष्टाचार के जितने भी रास्ते हैं उसे बंद किया जा रहा है। सरकार बनते ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को मिलने वाला आवास जिसे पिछली सरकार ने रोककर रखा था सभी गरीबी रेखा अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्राहियों को अट्ठारह लाख आवास की स्वीकृति हमारी सरकार ने दिया।महिलाओं को एक हजार महतारी वंदन की राशि हर माह दिया जा रहा है।जिससे हमारी माताएं बहनें सशक्त हो रही है। तेंदूपत्ता का भुगतान भी 5500 से किया गया है और तेंदुपत्ता हितग्राहियों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी प्रारंभ की गई है। क्षेत्र की विकास कार्य 5 साल में ठप्प हो गई थी।लेकिन अब हमारी सरकार बनने के बाद बदहाल सड़कों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को समिति के अध्यक्ष रामलाल नेताम, प्रेमलता नागवंशी, नेमसिंह साहू ने सम्बोधित किया। उपस्थित किसानों का सम्मान किया गया।इस दौरान समिति के प्रबंधक राजेश यदु, क्षेत्र के किसान, समिति में कार्यरत कर्मचारी,हमाल उपस्थित रहे।