Uncategorized
जनपद सदस्य रोशनी प्रकाश पवार एवं सरपंच दिनेश सिन्हा ने खरतुली में किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
ग्राम पंचायत खरतुली में आज जनपद सदस्य रोशनी प्रकाश पवार एवं सरपंच दिनेश सिन्हा द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिसमे जल आपूर्ति की नितांत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए फिरतू तालाब पार में जनपद पंचायत के 15वे वित्त मद से 1.70 की राशि बोर खनन साथ ही नाली एवं क्रांक्रीटीकरण कार्य का भी भूमिपूजन शामिल है इस अवसर पर जनपद सदस्य रोशनी पवार, सरपंच दिनेश सिन्हा, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रकाश पवार, पंच गण रोहित सिन्हा, पुनराद साहू, सरोजनी सेन, ललिता उइके, भारत साहू, उत्तम साहू, रवि सेन, चुम्मन साहू आदि उपस्थित थे.