Uncategorized
नगर निगम में आकाश गोलछा व आमदी नपं. में एमन साहू बने विधायक प्रतिनिधि
धमतरी। विधायक ओंकार साहू ने नगर निगम धमतरी एवं नगर पंचायत आमदी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है.नियुक्ति पत्र में उल्लेख है कि नगर निगम धमतरी में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा एवं नगर पंचायत आमदी में एमन साहू को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया। विधायक की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि नगर निगम धमतरी शहर एवं नगर पंचायत आमदी के समस्त बैठकों में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।