सेंट्रल पूल में केन्द्र लेगा 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल, मिलरों को दी बड़ी सौगात
नवीन सांखला व राजेश गोलछा ने कहा डबल इंजन की सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला, मिलरों की ओर से जताया आभार
धमतरी । प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से लगातार कई फैसले लिये जा रहे हैं इसी कड़ी में राईस मिलरों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत अब सेंट्रल पूल में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य से 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लेने पर हामी भर दी है। इससे उसना मिलरों में खुशी की लहर है। इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन सांखला व भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा ने कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार का लाभ अब समस्त जनता को मिल रहा है। लंबे समय से राइस मिलरों की लंबित मांग पर सहमति प्रदान की गई है। जिससे अब मिलरों को राहत मिलेगी। उक्त फैसले के लिए दोनों नेताओं ने मिलरों की ओर से राज्य व केन्द्र सरकार के प्रति आभार जताया है।
नवीन सांखला व राजेश गोलछा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के हित में केन्द्रीय पूल में अरवा व उसना चावल का कोटा बढ़ाने के संदर्भ में केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। केन्द्र सरकार ने मुख्यमंत्री के आग्रह को तत्काल स्वीकार करते हुए उसना चावल लेने पर सहमति जताई। यह छत्तीसगढ़ राज्य व स्थानीय किसानों के लिए राहत की खबर है। डबल इंजन की सरकार का ही असर है कि लंबित मांग एक ही दिन में पूरी हो गई। बता दें कि केन्द्रीय पूल में 61 लाख मीट्रिक टन चावल जमा होगा। जिसमें 15 लाख मीट्रिक टन उसना व 46 लाख मीट्रिक टन अरवा चावल दिया जाएगा। जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार द्वारा सभी वर्गों के हितों के लिए फैसले लिये जा रहे हैं उससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही केन्द्रीय पूल में चावल उपार्जन का कोटा भी बढ़ सकता है।
नवीन सांखला व राजेश गोलछा ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व राज्य की विष्णुदेव साय सरकार एकजुटता के साथ जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी जी गारंटियों को पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में पुन: सुशासन स्थापित करने की ओर साय सरकार अग्रसर है।