भगवान शिव – माता पार्वती की पूजन के साथ संपन्न हुआ सुहाग सलामति के लिए रखा गया तीज व्रत
शहर के शिवालयो में उमड़ी महिलाओं की भीड़
धमतरी। कल तीजहारिनों द्वारा सुहाग सलामति की मंगल कामना को लेकर 24 घंटे निर्जला हरितालिका तीज व्रत रखा गया है। जो कि आज सुबह भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजन के साथ संपन्न हुआ। गौरतलब है कि हरितालिका तीज पर्व भाद्रपद के शुक्ल पक्ष के तृतीया के दिन मनाया जाता है। पर्व के तहत ब्याह कर गई बेटियां एवं बहनों को ससुराल से सम्मान पूर्वक मायके लिवाकर लाया जाता है। शुक्रवार को तीजहारिनों ने सुबह उठ स्नान कर व्रत रखने संकल्प लिया। शाम को भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा कर सुहाग सलामति के लिए मंगल कामना की। तीजहारिन आज सुबह स्नान कर उक्त नये साड़ी को धारण कर भगवान शिव एवं माता पार्वती का पूजन कर अपना व्रत तोड़ा। तीज पर्व में भगवान शिव एवं माता पार्वती विशेष रुप से पूजे जाते है। यही वजह है कि शुक्रवार को पर्व पर किले के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर, रिसाईपारा नागेश्वर महादेव मंदिर, बटुकेश्वर महादेव मंदिर, मकेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर महाकालेश्वर महादेव सहित अन्य शिवालयों में तीजहारिनों की भीड़ जुटी। जहां वे विधिवत विशेष पूजन एवं भजन कीर्तन कर सुहाग सलामति की मंगल कामना करती रही।