वनांचल व डूबान क्षेत्र में लो-वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या से किसान परेशान
समस्या से निजात दिलाने नगरी ब्लाक के किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
धमतरी। पिछले कुछ महीने से ग्रामीण इलाकों में लो-वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या लगातार सामने आ रही है। ग्रामीण व किसान बिजली की इस समस्या को लेकर आये दिन जिला मुख्यालय का रुख कर रहे है। लो-वोल्टेज और बिजली कटौती के चलते मोटर पंपों ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है और नुकसान होने का डर बना हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी वनांचल और डूबान क्षेत्र के ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है। कुछ दिनों पहले ही ग्राम फुडहरधाप और सरईटोला सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर समस्या का समाधान करने की मांग की थी, वहीं कुछ ग्रामीणों ने खरेगा स्थित विद्युत सब स्टेशन का घेराव भी किया था। कई गांव के किसान लो-वोल्टेज व घंटों तक बिजली कटौती की शिकायत लेकर जिला कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग से मौखिक व लिखित शिकायत के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नही होने पर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत किया गया था, लेकिन पखवाड़े भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वनांचल के ज्यादातर किसान फसलों की सिंचाई के लिये मोटर पंपों पर ही आश्रित है। वर्तमान रबी सीजन में किसानों ने अपने खेतों में धान और बाड़ी में साग सब्जी का फसल उगाया है। जिन्हें पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की जरुरत है। सिंचाई नहीं होने से फसल को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए किसानों को अतिशीघ्र समस्या का समाधान कराने जिला प्रशासन के पास पुन: गुहार लगाना पड़ रहा है।