Uncategorized
शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय की छात्राओं ने किया मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोलीकला का प्रदर्शन
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने 14 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर स्थानीय शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय की बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोलीकला का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
मौके पर उपस्थित निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों ने श्रवण बाधित बालिकाओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में बताया, जिसे विशेष शिक्षिकाओं द्वारा साइन लैंग्वेज में समझाया गया। बालिकाओं के साथ अधीक्षिका श्रीमती उमा देवांगन, मनोवैज्ञानिक श्रीमती मिथलेश चोपड़ा और शिक्षिका श्रीमती अनुराधा गुरूपंचयत उपस्थित रहे।