Uncategorized
गंगरेल मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ता हुए रायपुर रवाना
धमतरी :-उमेश साहू अध्यक्ष भाजपा गंगरेल मंडल के नेतृत्व में जिला भाजपा के निर्देश पर लगभग 600 कार्यकर्ता रायपुर के लिए रवाना हुए।
भाजपा शासन को 1 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रायपुर आगमन हो रहा है जिसमें भाजपा सरकार की 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और आने वाले निगम और पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे ।
अध्यक्ष उमेश साहू ने बताया कि रायपुर कार्यक्रम के लिए 3 दिन पहले से संगठन स्तर पर योजना बनाई गई जिसके आधार पर प्रत्येक गांव से कार्यकर्ताओं को जाना तय हुआ और आज समय से सभी कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में रायपुर पहुंचे ।उमेश साहू ने सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं की रायपुर पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम के प्रभारियो को शुभकामनाएं दिए।