Uncategorized
संत श्री जलाराम जयंती 19 नवंबर को, होंगे विविध कार्यक्रम
धमतरी। रविवार को श्री जलाराम जयंती महोत्सव का आयोजन गुजराती समाज व श्री जलारामबापा मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया है। सुबह 4 बजे जलाराम बापा मंदिर में मंगला आरती होगी। 5 बजे गुजराती समाज भवन से प्रभात फेरी निकलेगी। 11.30 बजे मंदिर में नारायण भोग आरती होगी। 12 बजे गुजराती समाज भवन में नारायण भोग लगाया जाएगा।शाम 5.30 बजे गुजराती समाज भवन से व 6.30 बजे जलाराम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। गुजराती समाज भवन में रात 7.45 बजे आरती के बाद 8 बजे महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसी तरह जलाबापा मंदिर में महाप्रसादी दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी। श्री जलाराम महिला सत्संग मंडल द्वारा मंदिर में शाम 4 से 5.30 बजे तक भजन संध्या होगी।