पूर्व विधायक होरा ने किया माटेगहन मे आदिवासी भवन का लोकार्पण
आदिवासी समाज के लोगो ने किया अभूतपूर्व स्वागत
7 पंचायत एवं 12 ग्रामों के कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम में हुए शामिल
धमतरी / विधान सभा क्षेत्र धमतरी के सुदूर अंचल डूबान क्षेत्र के ग्राम माटेगहन में आज आदिवासी समाज मुड़ा माटेगहन द्वारा बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन की मांग पूरी होने पर नवनिर्मित गोड़वाना भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे डूबान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी 7 ग्राम पंचायतो के लगभग 12 गांव के सैकड़ो कार्यकर्तागण शामिल हुए । राशि रूपये 10 लाख के स्वीकृत इस भवन के बन जाने से समाज जनो मे काफी हर्ष व्याप्त है।
समाजजनो द्वारा स्वीकृति पर आभार स्वरूप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी आमंत्रित किया । आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए श्री होरा समाजजनो के बीच अपनी उपस्थिति प्रदान की।
उनके साथ धमतरी से मुख्य रूप से नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह, नागरिक सहकारी बैंग के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा, कांग्रेस नेता वसीम कुरैशी, विशाल शर्मा, दयाराम साहू, संतोष सिन्हा, टिकेन्द्र गजेन्द्र, विकांत शर्मा, कृष्णा मरकाम, अभिमन्यु सिन्हा, गोल्डी ठाकुर, अनिल मसीह, दयाराम, राहुल बख्तानी, अंकित गोयल, पवन वाधवानी, विशु देवांगन सुरेन्द्र पाण्डेय, सुशांत राव का पिल्लेवार, केशव साहू, गौतम सिन्हा, गजेन्द्र कुंभकार गोविंद साहू, अन्नू साहू , धनंजय भी कार्यक्रम में शामिल हुए । समाजजनो ने बाजे गाजे आतिशबाजी एवं आदिवासी नृत्य के साथ उनका अभूतपूर्व एवं आत्मीय स्वागत किया। श्री होरा ने समाज जनो को संबोधित करते हुए कहा कि डूबान क्षेत्र मे हमेशा कांग्रेस पार्टी को जनसमर्थन मिलता रहा है । कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज के उत्रोत्तर विकास के लिए संकल्पित है। कांग्रेस सरकार ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई सराहनीय कार्य किये है, उन्होंने कांग्रेस सरकार के जनकल्याण कारी एवं लोक हितैषी कार्य के बारे मे भी लोगो से चर्चा की। कार्यक्रम पश्चात् समाज जनो द्वारा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया । श्री होरा ने ग्रामवासियों के साथ बैठकर सामूहिक भोज का भी आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी मुडा अध्यक्ष ईश्वर कुरैटी, अनिता ठाकुर नासिन खान, सत्यवान , शिवप्रसाद कोर्टाम, नरेन्द्र तारम, शत्रुधन मंडावी, हरीश यादव, किशुन तारम, बंशीराम नेताम, तिलक राम , कृष्णा सलाम, मोतीराम, चिंताराम मंडावी, रामाधीन, पुष्पा कुरैटी, फागेश कुंजाम, बलमराम साहू सहित बड़ी संख्या में डुबान क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाज के बंधुगण उपस्थित थे।