लिकेज व बिना टोटी के नल से रोजाना व्यर्थ बहता है हजारों लीटर पानी
धमतरी । शहर के कई वार्डो में जल संकट की समस्या बनी रहती है। इधर पाइप लाईन लिकेज के चलते रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है। ऐस में उनके सुधार की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि फरवरी माह से ही भूमि का जल स्तर गिरना शुरु हो जाता है जो गर्मी के मौसम में जल संकट का कारण बनता है ऐसे में आए दिन विभिन्न क्षेत्रवासियों का जल संकट से जूझना पड़ता है। शहर की बात की जाए तो निगम द्वारा लगभग 150 बोर कराया गया है। जिनसे पानी पाइप लाई के माध्यम से घरो तक पहुंचाया जाता है लेकिन कई स्थानों पर पाइप लाईन में लिकेज महीनो से इससे रोजाना ही पानी व्यर्थ ही बह जाता है। लिकेज के चलते कई घरो में पर्याप्त पानी नहीं आ पाता। लेकिन विंडबना है कि निगम द्वारा इस सुधारने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ स्थानों पर लोगो द्वारा पानी की बर्बादी रोजाना की जा रही है। नलो में टोटी नहीं लगाया जाता जिससे पानी व्यर्थ बहता रहता है।