Uncategorized
नीलेश लुनिया ने आंगनबाड़ी में बच्चों को पिलाया पोलियो ड्राप
धमतरी। आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई । अभियान 3 मार्च से 5 मार्च तक जारी रहेगा। आज शहर भाजपा महामंत्री नीलेश लुनिया ने सदर उत्तर वार्ड में आँगनबाड़ी में पहुँच 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया।