Uncategorized
33 पौवा अवैध शराब के साथ आरोपी को कुरुद पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी। थाना कुरूद द्वारा ग्राम नारी के छोटा नहर पुल के पास अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर कुरूद थाना प्रभारी द्वारा टीम भेजकर रेड कि कार्यवाही कि गई। जहां कमलेश सिंह अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी कमलेश सिंह पिता स्व.रामदास सिंह किरण ढाबा नारी, थाना कुरूद के पास से 23 पौवा देशी प्लेन,10 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2940 रूपये बिक्री रकम 190 रूपये जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी. अरुण साहू,उनि.रविन्द्र साहू,आर.महेश साहू,किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।