विधायक ओंकार साहू व महापौर विजय देवांगन नें विंध्यवासिनी वार्ड में नवनिर्मित वाल्मीकि सामजिक भवन का किया लोकार्पण
धमतरी। विंध्यवासिनी वार्ड में वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू व महापौर विजय देवांगन निगम के पार्षदो व वाल्मीकि समाज के साथ बाजे – गाजे साथ महापौर व पार्षद निधि से नवनिर्मित वाल्मीकि सामजिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक ओंकार साहू नें कहा वाल्मीकि समाज के प्रेरणा स्रोत महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचना किये साथ ही उनके ही आश्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दोनों पुत्रों लव और कुश की शिक्षा-दीक्षा हुई थी। महर्षि वाल्मीकि के आदर्शो से यह सीख मिलती है कि गलतियों को सुधार कर व्यक्ति कभी भी महान बन सकता है।
महापौर विजय देवांगन ने कहा जब से धमतरी नगर निगम में पहली बार धमतरी के देवतुल्य जनता ने हमको धमतरी के सेवा का मौका दिया है तब से लगातार हम धमतरी शहर के लिए रोड – नाली व प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ शहर में सभी समाज के लिए सैंकड़ो सामाजिक भवन बनाए हैं वहां पर सभी समाज के लोग सामाजिक व व्यक्तिगत कार्यक्रम सुचारू रूप से कर सकते हैं। कार्यक्रम में संजय डागौर पार्षद व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज, पार्षद राजेश पाण्डेय, कमलेश सोनकर, ज्योति वाल्मीकि, वाल्मीकि समाज धमतरी के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।