देवउठनी एकादशी पर श्याम भक्तों ने निकाली निशान यात्रा
कुरुद। नगर स्थित श्याम बाबा मंदिर में श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित निशान यात्रा ने एक अद्वितीय धार्मिक वातावरण का निर्माण किया। प्रात: 10 बजे निशान यात्रा काली मंदिर से आरंभ होकर यह यात्रा संजय नगर, सांधा चौक, छोटा नहर, कारगिल चौक, सरोजिनी चौक और पुराना बाजार होते हुए श्याम मंदिर तक पहुंची। इस यात्रा में भक्तों ने भजनों पर नाचते हुए श्याम बाबा के जयकारे लगाए, जिससे पूरे मार्ग में भव्य धार्मिक उल्लास का वातावरण बन गया। निशान यात्रा का विशेष महत्व है, क्योंकि यह प्राचीन परंपरा का हिस्सा है। खाटू श्यामजी को चढ़ाया जाने वाला यह निशान विजय का प्रतीक है और भगवान कृष्ण के निर्देश पर श्याम बाबा द्वारा दिये गये बलिदान का प्रतीक भी है। श्याम मंदिर में भव्य आरती, छप्पन भोग अर्पित किया गया और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में राजेंद्र अग्रवाल, घनश्याम नवलानी, महावीर गुप्ता, मोहन अग्रवाल, अरुण केला, राजेश अग्रवाल, सुभाष केला, सतीश पांडे, बल्लू साहू, आलोक अग्रवाल और मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।