जोहार छग पार्टी ने ठगी का आरोप लगाकर कंपनी पर की कार्रवाई की मांग
धमतरी। एसपी कार्यालय पहुंचे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष निखिलेश देवान साहू ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया युवाओं एवं आम लोगों के साथ ठगी करने वाली फर्जी कंपनी गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी द्वारा लोगों को जॉब के नाम से बुलाया जाता है और उनसे ट्रेनिंग व रुम के नाम पर 2500 रुपये लिया जाता है। इसी तरह उक्त कंपनी के प्रोडक्ट का रिसेल वैल्यू नहीं है पैनल में शो करते हैं लेकिन उस प्रोडक्ट का शॉपिंग नहीं होता है जो कि डीआईएस के लॉ के विरुद्ध है। कंपनी जिस वेबसाइट में काम करती है उसका ई- कामर्स लाइसेंस नहीं है। कंपनी के पास आईएसओ नही है जो कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी को बताता है। उक्त कंपनी के लोग जगह जगह ब्रांच खोलते है और वहां के लोगों से ठगी कर पैसा लेकर भाग जाते है। धमतरी में भी हरदिहा साहू समाज भवन व अर्जुनी चौक के पास ब्रांच संचालित कर लोगों को ठगा जा रहा है। ये कंपनी डीआरईएस का लॉ 2023 के सारे नियमों को फॉलो नही करती है और बिना नोटिस के लोगों को काम से निकाल दिया जाता है। इस कंपनी के चपेट में आकर कई युवा बेरोजगार अपने माता पिता की गाढ़ी कमाई को डूबा रहे है। उक्त कंपनी के खिलाफ पूर्वमें शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।