कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत और एसडीएम की ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक
जिले में जल संचय और संरक्षण के संबंध में की समीक्षा
जल संचय से जनभागीदारी की पहल
धमतरी 08 अक्टूबर 2024/ देश में गिरते हुए भूजल स्तर को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘जल संचय, जन भागीदारी’ पहल की शुरूआत की गई । इसके जरिए जल संरक्षण में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज जिले के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में जल संरक्षण के लिए कृत्रिम रिचार्ज संरचनाएं जैसे चेक डेम, नाला बंधान, सिंचाई स्त्रोत, परकोलेशन टैंक्स, डग वेल, रूफ टॉप स्ट्रक्चर इत्यादि के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जल संचय पोर्टल पर पूर्ण हुए और प्रगतिरत कार्यों को प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में वर्षा जल संचय के लिए कम से कम 5 रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण किया जाए। इसके साथ ही सभी नगरीय निकायों में स्थित शासकीय, अशासकीय भवनों में 10 हजार रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री चन्देल ने जल संरक्षण की तकनीकी विषयां की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। इस मौके पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री उपेन्द्र चन्देल, एसडीओ वन श्री विश्वकर्मा, सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित रहे।