एक ही रात में टूटे 7 दुकानों के ताले, लाखो की हुई चोरी
सिहावा रोड पर स्थित दुकानों में चोरो ने बोला धावा, नाईट पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल, जांच में जुटी पुलिस
धमतरी। चोरो के हौसले बुलंद हो चुके है। चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे है। बीती रात्रि भी चोरो ने एक साथ कई दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने सिहावा रोड पर स्थित दुकानों में धावा बोला। एक के बाद एक कई दुकानों के ताले तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बता दे कि क्रमबद्ध 7 दुकानों में चोरी की गई है. बताया जा रहा है कि इनमें से 3 दुकानों में नगदी रकम नहीं मिला। जबकि शेष 3 आफिस में नगदी मिली। माना जा रहा है कि लगभग 2 लाख के आसपास की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि इन्द्रेश देवांगन के उज्जवल ब्रोकर 1 लाख 20 हजार, रजत अग्रवाल के श्रीजी ट्रेडर्स से 50 हजार, व शरद चौबे के शरद कुमार नंदलाल चौबे एंड संस से 20 हजार चोरी की सूचना मिल रही है। वहीं शुभम त्रिपाठी के टीसीआई परिवहन, हरलाल साहू के विकास ट्रेडर्स, प्रकाश देवांगन के टीएस ट्रांसपोर्ट, मुकेश बख्शानी के रोहित ट्रेडर्स में भी ताला तोड़ा गया है, लेकिन नगदी रकम नही मिला। चोरी के पश्चात सूचना पर कोतवाली टीआई राजेश मरई मौके पर पहुंचे और जांच टीम आसपास व दुकानों में सीसीटीवी खोजा गया लेकिन चोरी हुई दुकानों में कैमरे ही नहीं लगे थे। इसके पश्चात पुलिस द्वारा उक्त मार्ग में स्थित कैमरो की फूटेज खंगालते रहे। सूत्रो के अनुसार कुछ कैमरो मे चोर की फूटेज आई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। उक्त वारदात से एक बार फिर नाईट पेट्रोलिंग पर लोग सवाल उठा रहे है। लोगो ंका कहना है कि सिहावा मार्ग शहर का प्रमुख व व्यस्त मार्ग है। बाउजूद इसके एक ही रात में 7 दुकानों के ताले टूटने से स्पष्ट है कि चोरो में पुलिस का खौफ नहीं है। बता दे कि चोरी हुई दुकानों में कैमरे नहीं है। ऐसे में पुलिस द्वारा पुन: व्यापारियों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैमरे लगाने की अपील की जा रही है।
दुकानों में चोरी व ताला तोडऩे की वारदात हुई है पुलिस टीम जांच कर रही है। व्यापारियों से भी अपील है कि दुकानों में कैमरे अवश्यक लगाये। इससे अपराधों के नियंत्रण व अपराधियों के धरपकड़ में मद्द मिलती है।
मणीशंकर चन्द्रा
एएसपी जिला धमतरी