रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान
धमतरी रोटरी व इनर व्हील क्लब द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस सम्मान समारोह के लिए जिला शिक्षा विभाग से डाटा कलेक्ट कर संपूर्ण जिले से उत्कृष्ट शिक्षकों को चुना गया।सर्वप्रथम क्लब सचिव आशीष गोयल ने रोटरी अध्यक्ष अजय गोयल इनरव्हील अध्यक्ष पायल गोयल सचिव पूनम मित्तल प्रोग्राम डायरेक्टर दिलीप राज सोनी, माला महावर, महेश महावर, मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश वाजपेई, विशिष्ठ अतिथि रामकृष्ण साहू आईपीपी सलज अग्रवाल श्रुति अग्रवाल को मंचासीन कराया एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।रोटरी अध्यक्ष अजय गोयल व इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल ने हमारे जीवन में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला व उपस्थित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।अतिथियो ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।प्रोग्राम डायरेक्टर दिलीप राज सोनी द्वारा सभी शिक्षकों के कार्यों का विवरण देते हुए मोमेंटो प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मान करवाया गया।सम्मानित होने वाले शिक्षकों में भुवन प्रसाद सोरी ग्राम अरोद गुहा राम निषाद ग्राम तिर्रा ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता ग्राम सोरिद भाट सुदर्शन ठाकुर ग्राम कंदारी मदन लाल साहू ग्राम कोड़ेगांव अश्विन कुमार बंधु ग्राम घुटकेल पुहुप दास मानिकपुरी ग्राम मेचका तोमल सिंह साहू थानापारा सिहावा दिनेश कुमार यादव जोरा तराई सुश्री किरन कुलदीप कुलदीप छिंदाभरी श्रीमती सोनिया साहू जंगलपारा छिपली खिलावन राम साहू पचपेड़ी धर्मेंद्र साहू कुरूद रवि ठाकुर ग्राम भठेली रेणुका ध्रुव ग्राम अटंग श्यामसुंदर साहू बोडरा संतोष कुमार निर्मलकर दुधवारा उपेंद्र कुमार साहू नवागांव श्रीमती मंजूषा साहू ग्राम भोथली राजू राम साहू धमतरी दीनबंधु सिंह राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ग्राम मुजगहन से सभी का सम्मान किया गया।