जिले सहित प्रदेश के राईस मिलरों की हड़ताल समाप्त, मिलरों के चेहरे खिले
कल से मिलर्स कराएंगे पंजीयन, अनुबंध के साथ उठाव होगा शुरु
कस्टम मीलिंग प्रोत्साहन राशि 80 रुपये देने, बकाया भुगतान सहित अन्य मांगो पर शासन से मिली सहमति
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा
धमतरी। धमतरी जिले में महत्वपूर्ण व्यापार राईस मिल है। जब से राज्य सरकार द्वारा कस्टम मीलिंग दर की प्रति टन प्रोत्साहन राशि 120 रुपये से घटा कर 60 रुपये किया गया तब से धमतरी जिले सहित प्रदेश भर के राईस मिलर अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर थे। लगातार प्रदेश सरकार से मांग पूरी करने आग्रह रहे थे। आखिरकार सरकार से सार्थक चर्चा हुई और कई मामलो पर सहमति भी बनी। जिसके चलते प्रदेश सहित धमतरी जिले की राईस मिलरों की हड़ताल समाप्त हुई। शासन से सहमति बनने के बाद जिले के मिलरों के चेहरे खिले। अब कल सोमवार से पंजीयन की प्रकिया शुरु होगी। प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि 30 नवंबर को बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गई जिसमें शासन से कस्टम मिलिंग पॉलिसी की चर्चा के उपरांत आगे क्या निर्णय लेना है उस पर चर्चा हुई प्रदेश कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह तय किया की मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, भूपेंद्र सावनी के साथ संयुक्त बैठक में जो तय बातों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि 80 पर शासन से स्वीकृति मिली, पूर्व भुगतान के लिए शासन ने सहमति दी, परिवहन दर एसएलसी पर देने की सहमति बनी, सीसीटीवी कैमरा की अनिवार्यत: हटाने पर सहमति, बैंक गारंटी पर सहमति एवं अन्य मुद्दों पर सहमति बनी है। कुछ मुद्दे अनुबंध की कंडिका को लेकर के चर्चा हुई। जिसमें अभी शासन स्तर पर चर्चा जारी है सभी ने एक राय से यह तय किया कि अभी हम बारदाना जमा करेंगे एवं पंजीयन करवाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष योगश अग्रवाल ने जताया मुख्यमंत्री व मंत्रियों का आभार
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश योगेश अग्रवाल ने मांगो पर सहमति बनने पर शासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द एग्रीमेंट की कंडिका में सुधार करें जिससे प्रदेश का कस्टम मिलिंग का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके बैठक में प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के साथ प्रदेश के 33 जिलों के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित समस्त मिलर्स ने एक स्वर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अरुण साव वित्त मंत्री ओपी चौधरी खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल भूपेंद्र सोनी एवं समस्त मंत्री गण मंत्रीगण, लघु उद्योग भारतीय एवं भारतीय किसान संघ का आभार माना।
जिले के मिलर्स पदाधिकारियों ने प्रदेश व जिले के नेताओं के प्रति जताया आभार
राईस मिल एसोसिएशन के महासंरक्षक राजेन्द्र लुंकड़, अरवा राईस मिल एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश खण्डेलवाल, उसना राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सांखला, अरवा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, भूपेंद्र सोनी एवं समस्त मंत्री गण मंत्रीगण, लघु उद्योग भारतीय एवं भारतीय किसान संघ, प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का आभार माना। साथ ही जिले के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री, कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर, प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू के प्रति विशेष आभार जताया है। ज्ञात हो कि समय समय पर स्थानीय नेताओं द्वारा मिलरों के समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते है।