वृक्षों को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी -विजय देवांगन
सोरिदवार्ड में श्रीराम स्मृति उपवन का हुआ विस्तार, पार्षद दीपक गजेंद्र व समाजसेवी दिलीप नाग रहे मौजूद
धमतरी. नगर के प्रथम नागरिक महापौर विजय देवाँगन,गायत्री परिवार जिला समन्वयक दिलीप नाग के आतिथ्य में सोरिद वार्ड हाईस्कूल परिसर, प्राथमिक स्कूल परिसर में श्रीराम स्मृति उपवन में वृक्षारोपण किया गया। सोरिद इकाई प्रमुख रीता बांडे और संदीप देशमुख ने पूजन कार्य संपन्न करवाया। महापौर विजय देवांगन ने सोरिद,जोधापुर वासियों के ऐसे कार्य की भूरिभूरि प्रशंसा कीऔर वृक्षो को संरक्षित करने सबकी जिम्मेदारी बतायी। आगे समतलीकरण और बाउंड्रीवाल सहित कार्य को प्रमुखता से करने की बात कही। दिलीप नाग ने आज के समय वृक्षारोपण विस्तार और संरक्षण को युगधर्म बताया। वार्ड पार्षद दीपक गजेन्द्र ने भी महापौर के समक्ष अपनी बात रखी। इस अवसर पर गायत्री परिवार की ओर से लालाराम मगेन्द्र, राजकुमार साहू, यशोदा साहू, रामचन्द्र मेश्राम, लक्ष्मण साहू ,चेतन साहू, देवनारायण जैन, मंजू जैन, कैकेयी कंवर,हेमसिंह कंवर, हरीश सिन्हा, महेश मगेन्द्र, बृजलाल साहू, रंजना ठाकुर ,उपस्थित रहे।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रामनाथ यादव ,ईतवारी राम ठाकुर, दौलतराम मंडावी, पार्षद रीतेश नेताम,पूर्व पार्षद रामखिलावन कंवर,दयाशंकर सोनी,शशिकान्त सिन्हा,बसंत देवाँगन,रमेश देवाँगन,कुशल देवाँगन,नंदकुमार देवाँगन,जगदीश साहू,सुरेश नेताम,एच एल गजेन्द्र, सुखचंद कोसरिया,कुमार नेताम राजाराम यादवऔर स्काऊट गाईड के छात्र छात्राएँ उपस्थित होकर एक एक वृक्ष लगाया। अंत में व्याख्याता दिनेश देवाँगन और वीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया।