गांव के विकास में स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ निभा सकते हैं अग्रणी भूमिका : रंजना साहू
सरसोंपुरी में पूर्व विधायक ने किया यादव समाज भवन का लोकार्पण
धमतरी । ग्राम सरसोंपुरी में यादव समाज की बहु प्रतीक्षित मांग समाजिक भवन की स्वीकृति दिलाकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लोकार्पण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव, पूरी सोसायटी समिति अध्यक्ष चिरौंजी साहू, ग्राम पंचायत सरपंच पोषण रिंकू सेन सहित समाजजनों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में किए। श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि गांव के विकास में स्थानीय जनप्रतिनिधि चाहे वह सरपंच हो या पंच, या गांव के वरिष्ठजन अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि उनकी विचारधारा सदैव गांव के विकास से जुड़ी होती है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पुन: विकास कार्यों को प्रगति मिली है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भगत यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, सरपंच पोषण रिंकू सेन, उपसरपंच उदय राम देवांगन, सचिव पुरषोत्तम सिन्हा, रोजगार सहायक गुरोत्तम साहू, चूड़ामणि यादव, तुलसी राम यादव, आदि उपस्थित रहे।